किशोरी को भगाकर उसके साथ रेप करने का आरोपी गिरफ्तार
आरोपी युवक को भेजा गया न्यायालय, किशोरी भी हुई बरामद
बिंदकी फतेहपुर।कुछ दिन पहले एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा उसके साथ रेप की घटना करने के आरोपी युवक को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक को कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया पुलिस ने नाबालिग किशोरी को भी बरामद किया।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला पुरानी बिंदकी के समीप मां ज्वाला देवी मंदिर के निकट से मुखबिर की सूचना पर रविवार की सुबह करीब 10:00 बजे कस्बा इंचार्ज संजय सिंह परिहार ने अपने हमराही सिपाहियों के साथ एक किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने और उसके साथ रेप की घटना करने के आरोपी नितिन उर्फ गंगा पाल पुत्र हीरालाल उर्फ रमाकांत निवासी मोहल्ला मीरखपुर कस्बा बिंदकी को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने आरोपी नितिन उर्फ गंगा पाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया इस मामले में कस्बा इंचार्ज संजय सिंह परिहार ने बताया कि किशोरी को भी बरामद कर लिया गया है बताते चले कि आरोपी युवक कुछ दिन पहले कोतवाली बिंदकी कस्बे के एक मोहल्ले से एक नाबालिक किशोरी को बहला फुस लाकर भगा ले गया था और उसके साथ रेप की घटना भी की थी।