समरसेबल की 11000 की लाइन जोड़ते समेकरेंट की चपेट में आने से25 वर्षीय युवक की हुई मौत
हुसैनगंज फतेहपुर।हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भदसरी मजरे भगला का पुरवा गांव में समरसेबल ट्यूबवेल की 11000 लाइन जोड़ने आए 28 वर्षीय युवक की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि भगला का पुरवा गांव निवासी अमित अग्निहोत्री के समरसेबल की 11000 की लाइन का तार टूट गया था, जिसको जोड़ने के लिए थाना क्षेत्र के रामपुर पिलही गांव निवासी दुर्गेश उर्फ अन्नू यादव (28) को बुलाया गया। लाइन जोड़ते समय विद्युत सप्लाई आ गई। जिसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक दुर्गेश उर्फ अन्नू यादव की 3 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हुसैनगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। तो वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों में आक्रोश है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।