अपहरण व फिरौती की घटना का खुलासा करते हुएपुलिस ने आठ लोगों को किया गिरफ्तार
फतेहपुर। जिले की हुसैनगंज थाने की पुलिस, एसओजी, कोतवाली पुलिस एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा फिरौती हेतु अपहरण की घटना का खुलासा करते हुये अपहरण की घटना में संलिप्त 8 आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फिरौती की रकम सात लाख रूपये, 4 अदद तमन्चा, 8 अदद जिन्दा कारतूस, एक अदद 120 कार, दो अदद मोटर साइकिल व एक अदद अंगूठी पीली धातु बरामद कर लिया।31.12.2024 को आरोपियो द्वारा व्यवसायी संदीप गुप्ता पुत्र स्व० कृष्ण चन्द्र गुप्ता निवासी लखनऊ बाईपास सदर कोतवाली जो हुसैनगंज करबे में कापी किताब व जूते चप्पल के थोक विक्रेता है, उनका अपहरण कर छोड़ने के एवज में संदीप गुप्ता से 10,50,000/- रूपये नगद, एक अदद सोने की अंगूठी, एक अदद सोने की चैन व एक अदद मोबाइल फिरौती में लेकर छोडा गया था। जिसके संबंध में सदर कोतवाली पर मु0अ0सं0 33/2025 धारा 127 (2)/352/351(2)/308/140(2)/115(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एव क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज एसओजी, सर्विलांस, थाना हुसैनगंज पुलिस व थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना का खुलासा करते हुये अपहरण में संलिप्त 08 आरोपियो को गौशाला रोड हड़िया सलेमाबाद से थाना क्षेत्र के छेऊका निवासी देवेन्द्र सिंह का 24 वर्षीय पुत्र हर्षित सिंह, थाना क्षेत्र के कस्बे के डाकघर के पीछे निवासी अवनीश कुमार का 19 वर्षीय पुत्र बाबू सिंह उर्फ अंश सिंह, थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार कस्बा निवासी संतोष सोनी का 22 वर्षीय पुत्र दीपक उर्फ गोलू सोनी, थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर गाँव निवासी बाबू लाल का 20 वर्षीय पुत्र मोहित उर्फ मनोज, थाना क्षेत्र के दौलतपुर गाँव निवासी लक्ष्मण का 36 वर्षीय पुत्र जीतू रैदास, थाना क्षेत्र के चन्दनापुर गाँव निवासी राम बाबू का 19 वर्षीय पुत्र शिवा उर्फ अभिनाश और रायबरेली जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के पूरे नोखेराम का पुरवा बेहटा कलां निवासी निर्भय सिंह का 24 वर्षीय पुत्र विकाश सिंह उर्फ छोटू उर्फ नेता व थाना क्षेत्र के पूरे भाई बेहटा कला गाँव निवासी अनिल बाजपेयी का 22 वर्षीय पुत्र शिवेन्द्र उर्फ अभय बाजपेयी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियो के कब्जे से 07 लाख रूपये नगद (फिरौती), एक अदद सोने की अंगूठी, 03 अदद तमन्चा 315 बोर व 6 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद अद्धी 12 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद झोला जिस पर संदीप जनरल स्टोर बाजार रोड हुसैनगंज व एक अदद 120 कार, दो अदद मोटर साइकिल बरामद किया जो अपहरण करने में आरोपीयो द्वारा रेंकी करने व अपहरण करने में वाहन को प्रयोग में लाया गया था। बरामदगी के आधार पर थाना हुसैनगंज पर मु0अ0सं0 47/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाई की जा