खेत में पानी लगाने गए किसान की हत्या, गांव में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के बड़ी संझिया गांव में मंगलवार रात अज्ञात हमलावरों ने एक किसान की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी। 50 वर्षीय रामबरन यादव अपने गेहूं के खेत में पानी लगाने गए थे, लेकिन सुबह उनका खून से लथपथ शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
*घटना का विवरण:*
रामबरन यादव, जो अविवाहित थे, मंगलवार देर शाम खाना खाने के बाद खेत में पानी लगाने के लिए घर से निकले थे। सुबह जब कुछ ग्रामीण खेत की ओर गए, तो उन्होंने नलकूप की कोठरी के पास खून के धब्बे देखे। जब उन्होंने आसपास तलाश की, तो कुछ ही दूरी पर रामबरन का रक्तरंजित शव पड़ा मिला।
हमलावरों ने किसान के चेहरे, गर्दन और सीने पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी निर्मम हत्या की थी। स्वजनों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर थाना अध्यक्ष निकेत भारद्वाज मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।
*पुलिस जांच जारी:*
घटनास्थल पर फारेंसिक टीम और क्षेत्राधिकारी (सीओ) भी पहुंचकर साक्ष्य जुटा रहे हैं। थाना अध्यक्ष निकेत भारद्वाज ने बताया कि सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। हालांकि, अब तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने के प्रयास में जुटी है।