चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा 6 आरोपी गिरफ्तार
बांदा । जनपद के थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम पिपरी के रहने वाले साकेत सिंह द्वारा दिनांक 20 जुलाई 2025 की रात्रि को अपने घर सें अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किए जाने के संबंध में सूचना दी । सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया । इस क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा अभियुक्तों की पहचान करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों को आरटीओ चौराहा के पास निर्माणाधीन अस्पताल के सामने ग्राम गुरेह से 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया गया । तलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से एक ताला तोड़ने वाली रॉड़ सहित नगद 18300 रुपए बरामद हुए । कड़ाई से पूंछताछ करने पर अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने बताया कि दिनांक 20.07.2025 की रात्रि को ग्राम पिपरी में 02 घरों में चोरी की थी जिसमें एक घर में 3500 रुपए नगद तथा 02 चांदी की चूड़ी, 01 जोडी बिछिया व 01 जोडी पायल मिला था तथा दूसरे घर में 01 लोहे का बक्सा हम लोग चोरी करके घर के बाहर तक ले आये थे परन्तु गांव वालों को आता देख हम लोग अपनी चारपहिया गाड़ी से भाग गए थे । चोरी के आभूषणों को हमने राह चलते लोगों को 14800 रुपए मे बेच दिया था । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गए आभूषणों की बिक्री से प्राप्त 14800 रुपए व 3500 नगद, कुल 18300 रुपए बरामद किए गए हैं ।