महिला ने पति समेत 6 लोगों पर दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
----13 लाख रुपए अतिरिक्त दहेज की मांग का आरोप
----पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच पड़ताल
बिंदकी फतेहपुर
महिला ने अपने पति सहित ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करायाहै। जिसमें 13 लाख रुपए अतिरिक्त दहेज की मांग का आरोप लगाया गया है। यह भी आरोप लगाया कि जब ससुराल पक्ष के लोगों को अतिरिक्त दहेज नहीं मिला तो लोगों ने मेरे साथ मारपीट की जिसके चलते मेरा तीन माह का गर्भ नष्ट हो गया। यह भी आरोप लगाया कि पति दूसरी शादी करने का प्रयास कर रहा है
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली में गुरुवार को फराह नाज़ पुत्री स्व साबिर निवासी ग्राम चकहाता कोतवाली बिंदकी ने अपने पति सोनू खान, सास अकबरी, ससुर नबी बक्स, जेठ शीबू खां, जेठानी अजरा खातून तथा मीनू खान पुत्र नवी बक्स सभी निवासी ग्राम पंचकुरा थाना सजेती जनपद कानपुर नगर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्जकराया। दर्ज कराए मुकदमे में आरोप लगाया है कि ससुराल के सभी लोग अतिरिक्त दहेज में 13 लख रुपए की मांग कर रहे थे। जब मैं असमर्थता व्यक्ति की तो सभी लोगों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट किया। यह भी बताया कि वह तीन माह की गर्भवती थी लेकिन मारपीट में गर्भ भी नष्ट हो गया। पीड़ित महिला ने बताया कि उसे जानकारी मिली है कि उसका पति सोनू खान दूसरी शादी करने जा रहा है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी 7 वर्ष पहले हुई थी। जिसमें उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।