जिलाधिकारी जे.रीभा ने गौ संरक्षण केंद्र महोखर एवं तिंदवारा का किया निरीक्षण
बांदा। जिलाधिकारी जे.रीभा ने आज विकासखंड बड़ोखर खुर्द के गौ संरक्षण केंद्र महोखर एवं तिंदवारा का निरीक्षण किया। उन्होंने महोखर के गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण करते हुए भूसा की चरही के पास कीचड़ एवं जल भराव की स्थिति को देखते हुए तत्काल साफ सफाई कराने के निर्देश दिए तथा निर्देशित किया कि सफाई के पश्चात गौवंशों को संरक्षित कराएं।उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में सड़क पर गौवंश विचरण करते हुए न दिखाई दे, क्योंकि महोखर बाईपास पर गौवंशों के सड़क पर बैठने के कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने गौ संरक्षण केंद्र में गौवंशों हेतु भूसा, चारा, पेयजल एवं छाया आदि की व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने गौ आश्रय स्थल तिलवारा का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान गौ आश्रय स्थल की साफ सफाई ठीक पाई गई। मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि तत्काल गौवंशों को संरक्षित किया जाए। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि नाग पंचमी के समय मुनादी कराई जाएगी, कि पशुपालक अपने पशुओं को बांधकर रखें ऐसी बुंदेलखंड में परंपरा है। इसके उपरांत गौवंशों को संरक्षित किया जाएगा।