*पुलिस की मिली भगत से भिटौरा गंगा कटरी व बिंदकी क्षेत्र में खुले आम खेला जा रहा है जुआ*
*ईमानदार कप्तान की छवि गिरा रहे कुछ वर्दी धारी*
फतेहपुर।भिटौरा सहित बिंदकी में धड़ल्ले से चलाया जा रहा लांखों रुपये का जुवा। जुएं में जनपद सहित अन्य जनपदों से आते हैं बड़े जुवाड़ी लांखों की जुंये की फड़ों में बर्बाद हो रहे नवयुवक स्थानीय पुलिस की भूमिका के चलते चल रहीं हैं जुंवे कि फडे। जगह बदल बदलकर खिलवाते हैं बिंदकी और भिटौरा में जुआं बिंदकी के चितापुर और गौसपुर में एक प्रभावशाली प्रधान के भाई द्वारा खिलवाया जा रहा जुआं।
जनपद के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की साफ सुथरा छवि को धूमिल करने में जुटे हैं क्षेत्र के कुछ पुलिस कर्मी जिनकी मिली भगत से चितापुर,गौसपुर और भिटौरा में लगवाई जा रही जुये कि फडे और लांखों रुपये का प्रतिदिन खेला जा रहा जुआं। जब की जिला संभालते ही डीएम और एसपी ने सख्ती दिखाते हुये कर चुके कई बड़ी कार्यवाहियां और दिए थे सख्त निर्देश जिसके बावजूद डीएम और एसपी की आंखों में धूल झोंककर खिलवाया जा रहा जुआ। दबी जुबान में भिटौरा क्षेत्र के ग्रामीणों तथा बिन्दकी के गौसपुर तथा अन्य जगहों पर जुआं के निरंतर चल रहे खेल की जानकारी देते हुएं ग्रामीणों ने नाम ना छापने के शर्त पर बताया कि गौसपुर के आस पास गाड़ियां खड़ी कर जुआं खेलने व खिलाने वालों लोग सुनसान जगह पर लाखों के वारे न्यारे प्रतिदिन कर रहे हैं इसी तरह भिटौरा के समीप पुलिस की मिली भगत से शमशान घाट के पास गंगा कटरी के समीप वाहनों को ब्लॉक, अस्पताल तथा तारापुर के समीप वाहनों को खड़ा कर जुआं खेलने व खिलाने वाले लोग गुर्गों की निगरानी में बड़े पैमाने पर लाखों का जुआं प्रतिदिन खिलाते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओम घाट में पुलिस चौकी होने के बावजूद भी धड़ल्ले से चल रहा है जुआं।