बैंक ऑफ इंडिया बैंक के द्वारा किसान दिवस आयोजित
कानपुर।बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के राष्ट्रीयकरण दिवस के अवसर पर प्रधान कार्यालय से महाप्रबंधक शंकर सेन के नेतृत्व में किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषक वर्ग को कृषि संबन्धित ऋण द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाकर उनको रोज़गार उन्मुख अवसर प्रदान करना है। उल्लेखनीय है की बैंक ऑफ इंडिया प्रतिवर्ष जुलाई माह को किसान माह के रूप में मानता है एवं बैंक द्वारा समाज के गरीब तबके वंचित दलित महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के हेतु ऋण प्रदान किया जाता है किसान दिवस के कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया महाप्रबंधक शंकर सेन जिला खादी ग्रामोध्योग अधिकारी उन्नाव संजीव सिंह कानपुर अंचल के आंचलिक प्रबंधक अभय कुमार अग्रणी जिला प्रबंधक उन्नाव राज कुमार गौतम मौजूद रहें। इस कार्यक्रम में बैंक द्वारा कुल 24.80 करोड़ रुपये के मजूरी पत्र कृषि वाहन फूड एवं एग्रो एग्रिकल्चरल इनफ्रास्ट्रक्चर फ़ंड , कम्बाइन हार्वेस्टर आदि योजनाओं के अंतर्गत ऋण प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबन्धक राज कुमार गौतम के द्वारा आए हुए सभी लोगों का स्वागत किया गया तथा किसान दिवस एवं किसान माह की महत्ता समझाई। महाप्रबंधक शंकर सेन ने कृषि विकास की गति एवं दिशा में तीव्रता तथा सघनता लाने की नितांत जरूरत पर बल दिया। जिला खादी ग्रामोध्योग अधिकारी संजीव सिंह द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी गयी | आंचलिक प्रबन्धक अभय कुमार के द्वारा बैंक द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ का लाभ उठाने पर ज़ोर दिया तथा वित्तीय अनुशासन पर ज़ोर दिया |