मंडलायुक्त ने पीएचसी महुआ का किया औचक निरीक्षण लापरवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही के निर्देश
मंडलायुक्त ने पीएचसी महुआ का किया औचक निरीक्षण  लापरवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही के निर्देश

बाँदा। चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा के आयुक्त अजीत कुमार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) महुआ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दवाओं के स्टोर रूम की जांच की गई, जिसमें दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाई गईं। आयुक्त द्वारा मौके पर उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए कि वे समय से ड्यूटी पर उपस्थित हों, स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों का समुचित व संवेदनशील उपचार करें, केन्द्र परिसर में साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, बैठने की समुचित व्यवस्था बनाए रखें तथा बिना उचित कारण के किसी भी मरीज को रिफर न किया जाए। साथ ही, मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार सुनिश्चित किया जाए एवं यदि किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न हो तो तत्काल अपने उच्चाधिकारी को अवगत कराएं। निरीक्षण के दौरान अनीता तिवारी (स्टाफ नर्स, संविदा) एवं श्रीमती रामदुलारी (बीसीपीएम, संविदा) अनुपस्थित पाई गईं, वहीं चिकित्सा अधिकारी दिनेशचन्द्र, जिनकी ड्यूटी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहेरी में थी, उनके द्वारा भ्रमण रजिस्टर में कोई भी प्रविष्टि अंकित नहीं की गई थी। इस पर आयुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बाँदा को निर्देशित किया कि इन तीनों कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। आयुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आमजन को समय पर, समुचित एवं सम्मानजनक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
यूपी में खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्था, कोटेदार कोई दूसरा व्यवसाय कर लें: योगी आदित्यनाथ
चित्र
विवादित स्थल पर बढ़ी चौकसी, एसपी ने दिया सख्त निर्देश
चित्र
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जसपुरा की छात्राओं ने विद्यालय स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र
रास्ता खराब होने की वजह से गांव की लड़कियों के नहीं होते रिश्ते
चित्र
फर्जी पुलिस बनकर करते थे लूट पुलिस की मुठभेड़ में ईरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
चित्र