शराब के नशे में युवक ने सांप को बनाया निवाला
बांदा । जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। 35 वर्षीय युवक अशोक ने शराब के नशे में आकर जहरीले सांप को ही अपना निवाला बना लिया। परिजन उस वक्त स्तब्ध रह गए जब उन्होंने अशोक को सांप चबाते हुए देखा। परिजनों के अनुसार अशोक शराब के नशे में था और घर के पास ही घूम रहा था। तभी किसी तरह उसके हाथ में सांप आ गया, जिसे उसने पकड़ कर मुंह में डाल लिया और चबाना शुरू कर दिया। यह नजारा देखकर उसकी मां सिया दुलारी ने शोर मचाया और किसी तरह बेटे के मुंह से सांप को बाहर निकाला, लेकिन तब तक अशोक सांप के कुछ टुकड़े खा चुका था। घबराए परजनों ने अशोक को तत्काल बबेरू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।