साड़ के हमले से वृद्ध की मौत
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम हैबतपुर चौराहे के समीप बुधवार की शाम बैंक से पैसा निकाल करे घर जा रहे 67 वर्षीय वृद्ध पर अन्ना साड ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार के हैबतपुर गांव निवासी स्व0 रहीम बक्स का पुत्र मुमताज बुधवार को लगभग 3 बजे बेरा गढीवा बैंक पैसा निकाल कर घर वापस जा रहा था। जब हैबतपुर चौराहा पर पहुंचा तभी अन्ना साड ने उस पर हमला बोल दिया। जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय मोर्चरी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
---------------------------------------------
अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरायी युवक की मौत
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अर्न्तगत अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से जा टकरायी। जिसमें 34 वर्षीय युवक की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार प्रतापगढ जनपद के थाना जेठवारा गांव संडवा पर्वतपुर सूर्यनरायन का पुत्र पंकज सोनी जो गाजियाबाद में किसी कम्पनी में काम करता था। बताते है कि वह बाइक द्वारा गाजियाबाद जा रहा था। जब वह कल्यानपुर थाना क्षेत्र के पास एनएच 2 में पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से जा टकरायी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके में पहुंची सराकरी एम्बुलेंस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
-----------------------------------------------