शिवालयों में उमड़ी भक्तो की भीड़ भक्तो ने किया जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक
संवाददाता बांदा । सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। शिव भक्त महादेव को जल व दूध से अभिषेक कर फूलों से श्रृंगार कर रहे हैं। इसके साथ ही शिवालयों में विधिवत पूजा की जा रही है। भक्त बेलपत्र, चंदन, गंगाजल, गाय का कच्चा दूध, भांग, धतूरा आदि का चढ़ावा चढ़ा रहे हैं। बता दें कि पहली सोमवारी होने के कारण शिवभक्तों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। सभी अपने आराध्य के पूजन-अर्चन के लिए शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है। पहली सोमवारी के अवसर पर शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। आज सावन का पहला सोमवार है, इसको लेकर शिव मंदिरों में शिवभक्तों की भीड़ लगी हुई है। लोग अपनी-अपनी मनोकामनाओं को लेकर भगवान भोलेनाथ का पूजन-अर्चन और जलाभिषेक कर रहे हैं। लोग भांग, धतूरा, बेलपत्र, शहद दूध आदि भगवान भोलेनाथ को अर्पित कर रहे हैं। बांदा शहर के वामदेवेश्वर पर्वत पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भी भक्तों की भारी संख्या में भीड़ लगी हुई है। भक्त भगवान भोलेनाथ के दर्शन पूजन-अर्चन कर रहे हैं। इसके अलावा बांदा के पैलानी क्षेत्र के महाकालेश्वर मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ जमा है। इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां पर भगवान शिव का जलाभिषेक नहीं किया जाता है, यहां पर उनका दुग्धाभिषेक किया जाता है। लोग भगवान को दूध से नहला रहे हैं, उनका अभिषेक कर रहे हैं