खडे ट्रक में ट्रक टकराया चालक की मौत
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाइपास एनएच 2 में शनिवार की भोर हाइवे किनारे खडे ट्रक ने पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार हाथरस जनपद थाना किचौरा गांव सिकन्दराराव निवासी देवेन्द्र का 35 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र ट्रक चालक था। बताते है कि दिल्ली से भाडा लादकर कलकत्ता जा रहा था। जैसे ही शनिवार की भोर तीन बजे ट्रक भिटौरा बाईपास एनएच 2 में पहुंचा तभी किनारे खडे ट्रक में पीछे से जा टकराया। जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस ने जिला चिकित्सालय मोर्चरी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुये विच्छेदन ग्रह भेज दिया। घटना की जानकारी पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक का भाई सन्त ने दी है।
-----------------------------------------------
बाइको की भिडन्त मां बेटा बेटी समेत छह घायल
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चकसकरनपुर के समीप शनिवार की शाम बाइकों की हुयी भिडन्त में दोनो बाइको में सवार आधा दर्जन घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर मां पुत्र व पुत्री को कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बडागांव मछरिया निवासी दिनेश कुमार का 19 वर्षीय पुत्र शिवप्रसाद, शिवमोहन का 22 वर्षीय सोनू, धनराज का 21 वर्षीय पुत्र सतेन्द्र बाइक से पेट्रोल डलवाने गये थे। वापस लौटते समय जब यह लोग चकसकरनपुर के पास पहुचे तभी घनसेनपुर गांव निवासी रून्द्रपाल का 16 वर्षीय पुत्र अभिषेक अपने 35 वर्षीय मां रेखा व 11 वर्षीय बहन दिव्यांशी को बाइक में बैठाकर खेत से घर आ रहा था। तभी चकसकरनपुर के पास दोनो बाइको में जबरजस्त भिडन्त हो गयी। जिससे सभी लोग घायल हो गये। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने रेखा, अभिषेक, पुत्र दिव्यांशी की हालत चिन्ता जनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
----------------------------------------------
खौलते तेल से बालक झुलसा
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम वाहिदपुर में शनिवार की दोपहर खौलता तेल गिर जाने से 7 वर्षीय बालक झुलस गया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार वाहिदपुर गांव निवासी अरविन्द का पुत्र शौर्य पटेल घर पर ही काम कर रहा था। तभी चूल्हे में खौल रहा कढाई का तेल धक्का लगने से उसके ऊपर जा गिरा जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। सूचना पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने झुलसे बालक को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
----------------------------------------------