मुख्य विकास अधिकारी ने विकासखंड असोथर के ग्राम बरूआ का किया निरीक्षण
मुख्य विकास अधिकारी ने  विकासखंड असोथर के ग्राम बरूआ का किया निरीक्षण 

फतेहपुर।निरीक्षण के दौरान "जल जीवन मिशन" के अंतर्गत कराए गए कार्यों को देखा गया।
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि विद्यालय के  कनेक्शन को विद्यालय के बाहर 20 मीटर की दूरी पर से जोड़ा गया है,  नियमानुसार यह कनेक्शन विद्यालय के अंदर होना चाहिए। उक्त के संबंध में अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया कि मानक अनुरूप कार्य कराए।
विधायक निधि द्वारा कराए गए कार्य को ग्रामीणों द्वारा क्षतिग्रस्त करवा दिया गया था। इस संबंध में संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि वह कार्य को तत्काल दुरुस्त कराएं तथा दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करें।
इसके उपरांत प्राथमिक विद्यालय भोलापुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय बच्चों के शैक्षिक स्तर का परीक्षण किया गया, जो अत्यंत न्यून पाया गया। इससे यह स्पष्ट हुआ कि विद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि कतिपय अध्यापक बच्चों के समक्ष पान, गुटखा आदि का सेवन कर रहे थे। इस पर संबंधित अध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए।
विद्यालय में कोई भी पंजिका (रजिस्टर) सही रूप से तैयार नहीं थी। सभी रजिस्टरों को सही कराने के निर्देश दिए गए।
बच्चों की उपस्थिति में भी गड़बड़ी पाई गई, जिसे सुधारने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। विद्यालय में शौचालय की स्थिति अत्यंत खराब पाई गई। मौके पर ही संबंधित सचिव को सफाई कराने व शौचालय को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए।
विद्यालय में खेल सामग्री का स्टॉक रजिस्टर मेंटेन नहीं किया गया था और कंपोजिट ग्रांट का रजिस्टर भी ठीक से संधारित नहीं पाया गया। बच्चों को खरीदी गई खेल सामग्री भी प्रधानाचार्य द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जा रही थी ।
शिक्षक मनमाने ढंग से उपस्थित हो रहे थे तथा हाजिरी का भी सही रूप से संधारण नहीं किया गया था।
विभाग द्वारा प्रदत्त TLM सामग्री एवं Print Rich सामग्री की जांच में यह पाया गया कि इनका समुचित वितरण नहीं हुआ है तथा कक्षा-कक्ष में इनका उपयोग भी नहीं किया जा रहा है। उपरोक्त कमियों के संबंध में दोषी प्रधानाचार्य एवं कार्मिकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया।
विद्यालय परिसर में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र बंद पाया गया। इस पर संबंधित अधिकारी सीडीपीओ को आंगनवाड़ी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए।
इसके उपरांत ग्राम पंचायत परसेटा के खेल मैदान का निरीक्षण किया गया खेल मैदान पर ओपन जिम की स्थापना एवं गेट को सुधारने हेतु निर्देश दिए गए। वहां स्थित मियावाकी स्थल तथा जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित पानी की टंकी का भी निरीक्षण किया गया, जहां टंकी का कार्य बंद पाया गई। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि पिछले दो माह से कोई भी कार्य नहीं हुआ है। इस पर कार्य को तत्काल प्रारंभ कराने एवं सुधार के निर्देश अधिशाषी अभियंता जल निगम को दिए गए।
ग्राम पंचायत के RRC सेंटर को संचालित करने एवं अन्नपूर्णा भवन को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए गए।
इसके पश्चात  कंपोजिटविद्यालय गाजीपुर, विकासखंड बहुआ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय बच्चे बाहर पढ़ते हुए पाए गए तथा कोई भी अध्यापक उन बच्चों को पढ़ाने के लिए उपस्थित नहीं थे। तीन कक्षाओं का संचालन बिना अध्यापकों की उपस्थिति के हो रहा था, जबकि विद्यालय में अध्यापकों की संख्या पर्याप्त है।
प्रत्येक कक्षा कक्ष की अलग-अलग जांच में यह पाया गया कि अध्यापक मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं। वे निर्धारित कालांश के अनुसार कक्षा में उपस्थित नहीं हो रहे हैं और ना ही टाइम टेबल या शिक्षक संदर्शिका के अनुसार पढ़ा रहे हैं।
कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों का शैक्षिक स्तर भी मौके पर एवं निपुण ऐप के माध्यम से जांचा गया, जो अत्यंत निम्न पाया गया। इसमें सुधार हेतु अध्यापकों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
विद्यालय के अंदर शौचालय तथा कक्षा कक्षों की साफ-सफाई नहीं की गई थी। पर्याप्त कक्षा-कक्ष होते हुए भी बच्चों को बाहर बैठाया जा रहा था, जिस पर किसी भी प्रधानाचार्य एवं  अध्यापको द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है – यह स्थिति अत्यंत आपत्तिजनक है।
उपरोक्त निरीक्षण के दौरान रजिस्टरों, विशेषकर एमडीएम रजिस्टर में भी गड़बड़ी पाई गई।
अतः उपरोक्त सभी कमियों को दृष्टिगत रखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी (बहुआ) को मौके पर बुलाकर जांच कराने एवं संबंधित दोषी कार्मिकों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया तथा शैक्षिक स्तर में पर्यवेक्षण कर सुधार करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के समय डीसी मनरेगा, खंड विकास अधिकारी असोंथर, सम्बंधित ग्राम पंचायत सचिव मौके पर उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
यूपी में खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्था, कोटेदार कोई दूसरा व्यवसाय कर लें: योगी आदित्यनाथ
चित्र
विवादित स्थल पर बढ़ी चौकसी, एसपी ने दिया सख्त निर्देश
चित्र
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जसपुरा की छात्राओं ने विद्यालय स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र
रास्ता खराब होने की वजह से गांव की लड़कियों के नहीं होते रिश्ते
चित्र
फर्जी पुलिस बनकर करते थे लूट पुलिस की मुठभेड़ में ईरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
चित्र