जनपद बाँदा के कृषि स्नातकों हेतु स्वरोजगार का सुनहरा अवसर
जनपद बाँदा के कृषि स्नातकों हेतु स्वरोजगार का सुनहरा अवसर 

बांदा । उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा जनपद बांदा में प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन गांजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद स्तर पर एग्रीजंक्शन वन स्टॉप शॉप खोले जाने के लक्ष्य प्राप्त हुये है। यह केन्द्र एक स्थान पर बीज, उर्वरक, कीटनाशी की बिकी एवं लघु कृषि यंत्र व गृदा परीक्षण कृषि से सम्बन्धित तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायेंगे। उत्तर प्रदेश में निवारा करने वाले कृषि स्नातक/कृषि व्यवसाय प्रबन्धन / स्नातक जो कृषि एवं सम्बद्ध विषयों यथा उद्यान, पशुपालन, वानिकी, दुग्ध, पशु चिकित्सा, मुर्गी पालन एवं इस तरह की गतिविधियों जो किसी राज्य / केन्द्रीय विश्वविद्यालयों या किसी अन्य विश्वविद्यालयों से डिग्रीधारक हैं, जो आईसीएआर / यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त हों, पात्र होंगे।
इसके अतिरिक्त अनुभव प्राप्त डिप्लोमाधारी / कृषि विषयों में इण्टर मीडिएट योग्य प्रार्थी पर विचार किया जाएगा।आयु 40 वर्ष से अनाधिक, अनुसूचित जाति/जन जाति/महिलाओं को 05 वर्ष की अधिकतम छूट प्राप्त होगी। पात्र अभ्यर्थियों में जिनकी आयु सर्वाधिक होगी, उन्हें वरीयता दी जायेगी।योजनान्तर्गत प्रोजेक्ट की कुल लागत रू० 06 लाख होगी, जिसमें 05 लाख रू० का लोन बैंक द्वारा स्वीकृत किया जायेगा। रू० 01 लाख की मार्जिन गनी लाभार्थी द्वारा स्वंय वहन की जायेगी। 03 वर्षों के लिये 7.5 प्रतिशत अग्रिम ब्याज अनुदान की धनराशि रू0 60 हजार विभाग द्वारा बैंक को दी जायेगी। लाभार्थी को बीज, उर्वरक व कीटनाशी के लाइसेंस विभाग द्वारा निःशुल्क दिये जायेंगे व रू० 1000 प्रति माह की दर से एक वर्ष के लिये दुकान का किराया भी दिया जायेगा।आवेदन 27 जुन 2025 से शुरू है जिसकी अन्तिम तिथि दिनांक 20 जुलाई, 2025 निर्धारित है। आवेदन करने हेतु कोई भी शुल्क देय नहीं होगा। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी हेतु उप कृषि निदेशक फार्यालय बाँदा से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त की जा सकती है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
यूपी में खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्था, कोटेदार कोई दूसरा व्यवसाय कर लें: योगी आदित्यनाथ
चित्र
विवादित स्थल पर बढ़ी चौकसी, एसपी ने दिया सख्त निर्देश
चित्र
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जसपुरा की छात्राओं ने विद्यालय स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र
फर्जी पुलिस बनकर करते थे लूट पुलिस की मुठभेड़ में ईरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
चित्र
रास्ता खराब होने की वजह से गांव की लड़कियों के नहीं होते रिश्ते
चित्र