संपूर्ण समाधान दिवस पर बिंदकी तहसील सभागार में जिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं
संपूर्ण समाधान दिवस पर बिंदकी तहसील सभागार में जिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं

270 शिकायतों में 06 शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण


फतेहपुर।संपूर्ण समाधान दिवस तहसील  बिन्दकी के सभागार में  जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता  में सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में लेखपाल बृजेन्द्र प्रताप द्वारा अपने दायित्वों में लापरवाही एवं कार्य के प्रति असंवेदनशील पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश उप जिलाधिकारी बिन्दकी को दिए।
जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में  शिकायतकर्ताओं की समस्याओ को सुना और अधिकारियों को निर्देश दिए कि  आवश्यकतानुसार शिकायतो में मौके पर जाकर  नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक, समय से निस्तारण किया जाय, कोई भी शिकायत लंबित न रहे, शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। उन्होंने कहा कि  शिकायतों के निस्तारण मे आवश्यकतानुसार राजस्व व पुलिस बल की सयुंक्त टीम  मौके पर जाकर  उसका नियमानुसार निस्तारण करे, साथ ही  निस्तारण की कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी कराई जाय। 
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग से संबधित शिकायतों को पुलिस  क्षेत्राधिकारी ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को शिकायतो का समयावधि में निस्तारण के निर्देश दिए। 
सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील   बिन्दकी कुल 270 शिकायतें प्राप्त हुई, के सापेक्ष 06 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु आवश्यकतानुसार पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। 
इस मौके पर उपजिलाधिकारी बिन्दकी पुलिस क्षेत्राधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार बिन्दकी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
यूपी में खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्था, कोटेदार कोई दूसरा व्यवसाय कर लें: योगी आदित्यनाथ
चित्र
विवादित स्थल पर बढ़ी चौकसी, एसपी ने दिया सख्त निर्देश
चित्र
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जसपुरा की छात्राओं ने विद्यालय स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र
फर्जी पुलिस बनकर करते थे लूट पुलिस की मुठभेड़ में ईरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
चित्र
रास्ता खराब होने की वजह से गांव की लड़कियों के नहीं होते रिश्ते
चित्र