सर्प दंश से अधेड की मौत बालक समेत तीन की हालत बिगडी
सर्प दंश से अधेड की मौत बालक समेत तीन की हालत बिगडी
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अर्न्तगत सर्पदंश से जहां एक 50 वर्षीय अधेड की मौत हो गयी। वहीं बालक समेत तीन लोग हालत बिगड जाने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी ननबुद्दा का पुत्र दुखी लोधी सोमवार की भोर छत से नीचे उतर रहा था। तभी जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। इसी प्रकार मलवां थाना क्षेत्र मर्दनपुर गांव निवासी सरताज मोहम्मद की 16 वर्षीय पुत्री साबरीन खेतो में काम रही थी। तभी जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। इसी प्रकार राधानगर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी हरिओम का 10 वर्षीय पुत्र शिवा अपने परिवार के साथ खेतो में गया था। तभी मेड में जाकर बैठ गया। इसी बीच सर्प ने उसे डस लिया। जबकि कल्यानपुर थाना क्षेत्र के सिकरोडी गावं निवासी हरिशंकर की 20 वर्षीय पुत्री अंजली सुबह आठ बजे खाना लेकर खेत में काम रहे परिजनो को देकर वापस आ रही थी तभी सर्प ने उसे डस लिया। उधर सूचना पर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने तीनो को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं दुखी लोधी को परिजन अस्पतला ला रहे थे। तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। 
-----------------------------------------------
संदिग्ध अवस्था में महिला सहित दो ने खाया जहर मौत
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कैथपुरवा में सोमवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में 30 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जहां इलाज के दौरान निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार के कैथपुरवा गांव निवासी अमित पटेल की पत्नी निष्मिता पटेल ने सोमवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजन उसे निजी वाहन से उपचार के लिए शहर के नर्सिग होम में ले गये। जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। पोस्ट मार्टम हाउस में मृतका के पिता लाल सिंह ने बताया कि रविवार को उसकी पुत्री का फोन आया कि पति ने उसे मामूली बात को लेकर बुरी तरह मारा पीटा है। आज सुबह पति व सास सुशीला देवी ने उसे बुरा भला कहा इसी बात से उसकी पुत्री ने जहर खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। हालाकि मृतका के पिता ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी है। इसी प्रकार कौशाम्बी जनपद के थाना महेवाघाट गांव भवनसूरी निवासी हरवंश विश्वकर्मा का 35 वर्षीय पुत्र रमाकान्त विश्वकर्मा ने जहरीला पदार्थ खा लिया था।  हालत बिगडने पर खागा में रहने वाले रिश्तेदार उसे लेकर कस्बा आये और युवक की मौत हो गयी। वहीं परिजनो ने इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दे दी। जिस पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। 
----------------------------------------------
ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम कोराई में खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर पलट जाने से 45 वर्षीय किसान की दब कर मौके में ही मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार कोराई गांव निवासी इन्दल प्रसाद का पुत्र भोला प्रसाद सुबह आठ बजे ट्रैक्टर से अपना खेत जो रहा था। तभी अचानक पलेवा फंस जाने से वह किसी तरह से निकालने की कोशिश कर रहा था। तभी अचानक ट्रैक्टर किसान के ऊपर जा पलटा जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके में पहुचीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। 
----------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
यूपी में खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्था, कोटेदार कोई दूसरा व्यवसाय कर लें: योगी आदित्यनाथ
चित्र
विवादित स्थल पर बढ़ी चौकसी, एसपी ने दिया सख्त निर्देश
चित्र
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जसपुरा की छात्राओं ने विद्यालय स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र
रास्ता खराब होने की वजह से गांव की लड़कियों के नहीं होते रिश्ते
चित्र
फर्जी पुलिस बनकर करते थे लूट पुलिस की मुठभेड़ में ईरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
चित्र