बबेरू तहसील में बाढ़ से पीड़ित सैकड़ों किसान खेतों पर ही अनशन को मजबूर
बबेरू तहसील में बाढ़ से पीड़ित सैकड़ों किसान खेतों पर ही अनशन को मजबूर


बांदा । जनपद की तहसील बबेरू अंतर्गत ग्राम भदेहदू से सामने आया है जहां 5 दिन पूर्व अत्यधिक बारिश होने से दक्षिण हार के खेतों में बाढ़ आ गई किसानों के खेतों का पानी ग्राम के मजरा परतू पुरवा से होकर गोशाला होते हुए लोक निर्माण विभाग की बनी क्रासिंग पुलियों से निकलता था लेकिन इस साल लोक निर्माण विभाग के द्वारा की गई चौड़ी करण से बनीं पुलियों को दबा दिया गया तथा उत्तर की ओर बने नाले की चौड़ाई कम होने से बाढ़ आ गई चिंतित सैकड़ों किसान व मजरे निवासियों ने तुरन्त तहसील बबेरू पहुंचकर लिखित रूप से उपजिलाधिकारी बबेरू एवं ऑनलाइन शिकायत के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत कराया कि हजारों बीघा खेतों में कमर तक एवं मजरे व गांव के घरों में पानी भर गया है जिलाप्रशाशन के आदेशानुसार हल्का लेखपाल अनिल सिंह व नायब तहसील राहुल सिंह सिर्फ फोटो खिंचवाने ओरन बबेरू मुख्य मार्ग तक ही पहुंचकर खाना पूर्ति कर वापिस लौटने लगे जबकि पीड़ित पीछे पीछे गुहार लगाते रहे किसी की न सुनने पर किसान क्षेत्रीय बबेरू विधायक विसंभर सिंह यादव बांदा चित्रकूट सांसद कृष्णा देवी शिवशंकर सिंह पटेल सहित कई जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई दूसरे दिन सांसद पति पूर्व मंत्री शिवशंकर सिंह पटेल एवं बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव गांव आए किंतु अपनी लग्जरी गाड़ी से मात्र 2 मिनट के लिए बाहर निकले फिर वापिस लौट गए। किसानों की मांग है की  प्रशासन समिति गठित कर स्थलीय निरीक्षण पानी निकासी एवं बाढ़ से हुए नुक्सान की भरपाई नहीं करता तो मजबूरन हमे अपने परिवार के साथ खेतों पर ही अनशन आंदोलन करना पड़ेगा। इस मौके पर दर्जनों पीड़ित किसान मौजूद रहें
टिप्पणियाँ
Popular posts
यूपी में खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्था, कोटेदार कोई दूसरा व्यवसाय कर लें: योगी आदित्यनाथ
चित्र
विवादित स्थल पर बढ़ी चौकसी, एसपी ने दिया सख्त निर्देश
चित्र
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जसपुरा की छात्राओं ने विद्यालय स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र
फर्जी पुलिस बनकर करते थे लूट पुलिस की मुठभेड़ में ईरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
चित्र
रास्ता खराब होने की वजह से गांव की लड़कियों के नहीं होते रिश्ते
चित्र