जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।गाँधी सभागार कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति, जिला मिशन समिति एवं डब्ल्यू०सी०डी०सी० की बैठक सम्पन्न हुई।
अमित कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी ई०ई०सी० खागा द्वारा बैठक का संचालन करते हुए गत वर्ष 2024-25 में दोनों भूमि संरक्षण इकाईयों (ई०ई०सी० खागा एवं राष्ट्रीय जलागम फतेहपुर) द्वारा संचालित आर०के०वी०वाई अन्तर्गत खेत तालाब योजना, आर०ए०डी० योजना, पं० दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना एवं डब्ल्यू०डी०सी० पी०एम०के०एस०वाई 2.0 योजनाओं में आवंटित भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों के सापेक्ष की गयी प्रगति के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया, समीक्षा में दोनों इकाईयों (ई०ई०सी० खागा एवं राष्ट्रीय जलागम फतेहपुर) द्वारा उक्त योजनाओं में प्रगति संतोषजनक पायी गयी। इकाईयों में संचालित उक्त योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विगत 05 वर्षों में दोनों इकाईयों द्वारा अनुदानित खेत तालाब के लाभार्थियों की सूची तैयार कर मत्स्य विभाग उद्यान विभाग एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक को उपलब्ध कराने के निर्देश प्रदान करते हुए, सभी इच्छुक लाभार्थियों को मछली पालन के०सी०सी० एवं स्प्रिंकलर प्रणाली से शत प्रतिशत आच्छादित करने हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देश जारी किये गये। कृषि विभाग के भूमि संरक्षण अनुभाग में संचालित योजनाओं में "मालाबार नीम की प्रजाति के बारे में कृषकों को जानकारी प्रदान करते हुए, वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित करना सुनिश्चित किया जाये, जिससे कि कृषकों की आय में वृद्धि हो सके। डब्ल्यू०डी०सी० पी०एम० के०एस०वाई 2.0 योजना के अन्तर्गत एन०आर०एम०, उत्पादन प्रणाली, आजीविका सम्बर्धन आदि में किये गये कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया। पं० दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अन्तर्गत चयनित नवीन परियोजनाओं, खेत तालाब योजनान्तर्गत आवंटित लक्ष्य एवं डब्ल्यू०डी०सी० पी०एम० के० एस०वाई 2.0 योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गयी तथा समिति का अनुमोदन प्राप्त किया गया।
बैठक के अन्त में भूमि संरक्षण अधिकारी ई०ई०सी० खागा द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारीगणों व कृषकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिलाधिकारी की अनुमति से जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति, जिला मिशन समिति एवं डब्ल्यू०सी०डी०सी० बैठक को समाप्त किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी फतेहपुर, उप कृषि निदेशक फतेहपुर, उपायुक्त (स्वतः रोजगार) फतेहपुर, सहा० अभियंता लघुसिंचाई, जिला कृषि अधिकारी फतेहपुर, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, मत्स्य निरीक्षक, भूमि संरक्षण अधिकारी आई०डब्ल्यू०एम०पी०, सचिव प्रज्ञा ग्रामोत्थान सेवा संस्थान फतेहपुर, रमाशंकर यादव प्रगतिशील कृषक ग्राम गढ़ा फतेहपुर, कपिल सिंह ग्राम सैंबसी फतेहपुर एवं नोडल भूमि संरक्षण अधिकारी ई०ई०सी० खागा एवं भूमि संरक्षण अधिकारी राष्ट्रीय जलागम फतेहपुर व भूमि संरक्षण इकाई ई०ई०सी० व राष्ट्रीय जलागम के कार्यालय एवं क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित रहे।