फतेहपुर।गुरुपूर्णिमा के अवसर पर श्री बिहारी जी मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थित श्री रामकृष्ण साई मंदिर से श्री सदगुरू साईनाथ महाराज की पालकी साँईभक्त डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में शिव जी विराजमान मंदिर कलक्टरगंज तक निकाली गई।सर्वप्रथम मोटेश्वर महादेव मंदिर में सभी भक्तों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई व प्रसाद वितरण किया गया। ततपश्चात डीजे व ढ़ोल के साथ फूलों से सजी पालकी लेकर भक्त चले।मार्ग में सभी आने जाने वाले नागरिकों को भी रेवड़ी,चना,इलायची दाना का प्रसाद वितरण किया जा रहा था और जैसे जैसे पालकी आगे बढ़ रही थी पूरे मार्ग में बाबा व भक्तों पर पुष्पवर्षा भी की जा रही थी।सभी भक्त ओम साई नमो नमः,श्री साई नमो नमः,सद्गुरु साई नमो नमः घँटे,शंख,मंजीरा बजाते हुए बड़े उत्साह के साथ चल रहे थे।डीजे से साईनाथ के भजन बजाए जा रहे थे।कलक्टरगंज शिव जी विराजमान मंदिर पालकी जैसे ही पहुंची वहाँ श्रीमती ज्योति पांडेय,राजू माली व उनके सहयोगियों द्वारा सभी भक्तों का स्वागत किया गया व प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर श्री बिहारी जी मोटेश्वर महादेव विकास समिति के अध्यक्ष आचार्य विमलाकान्त त्रिपाठी,अजय अवस्थी, शारदा अवस्थी, सुधाकर अवस्थी, प्रवीण अवस्थी,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गया प्रसाद दुबे, आशीष गौड़,डॉ निरंजन दुबे,वर्षा श्रीवास्तव, दीपिका, ऐश्वर्या,अर्णव,अनुष्का,आद्या,संजय श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव,चैतन्य कुमार, हिमांशु श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त उपस्थित रहे।