ट्रक डम्फर की भिडन्त चालक की मौत
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अर्न्तगत एक ढाबा के समीप एनएच 2 में सोमवार की रात आगे जा रहे डम्फर चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगा देने पर पीछे से आ रहा ट्रक जा घुसा जिससे चालक की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार बलिया जनपद के थाना मनियार गांव बडकी निवासी सीताराम का 40 वर्षीय पुत्र अजीत ट्रक चालक था। बताते है कि कानपुर में भाडा खाली कर दूसरा भाडा लेकर कलकता जा रहा है। जैसे ही ट्रक कल्यानपुर थाना के शुक्ला ढाबा के एनएच 2 में पहुंचा तभी आगे जा रहा डम्फर चालक द्वारा अचानक ब्रेक मार देने पर ट्रक पीछे से जा घुसा जिससे अजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां इलाज के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय मोर्चरी पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुये विच्छेदन ग्रह भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी मृतक का पुत्र पंकज ने दी है।
-----------------------------------------------
गंगा में डूबा युवक का शव दस दिन बाद बरामद
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हाजीपुर गंग में दस दिन पूर्व स्नान करने गये 18 वर्षीय युवक डूब गया। जिसका शव सोमवार की शाम बलखन्डी घाट से गोताखोरो द्वारा बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के निबहरा निवासी रामनिहोर का पुत्र अभिषेक दिवाकर उर्फ छोटू 6 जुलाई को अपने कुछ दोस्तो के साथ हुसैनगंज थाने के हाजीपुर गंग गंगा स्नान करने गया था। तभी अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया। उधर जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गोता खोरो के जरिये अभिषेक को ढूंढने का प्रयास करने लगे लेकिन कोई सुराग न लगा। नौ दिन बाद सोमवार की शाम लगभग 5ः30 बजे घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर बलखन्डी घाट के पुल के समीप से गोताखोरो ने शव बरादम किया है। वहीं पुलिस ने पंचनामा भर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। घटना की जानकारी पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक का भाई प्यारे लाल ने दी है।
-----------------------------------------------
इलाज दौरान युवक की हुयी मौत, परिजनो के अनुसार सर्प ने काटा
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के अर्न्तगत मंगलवार की सुबह 30 वर्षीय युवक को अचेतावस्था में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां हालत ठीक न होने पर उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया। वहीं प्राइवेट एम्बुलेंस चालको ने परिजनो को गुमराह कर उसे शहर के किसी एक नर्सिग होम पर ले गये। जहां उसकी मौत हो गयी। जिस पर मृतक के परिजनो ने प्राइवेट एम्बुलेंस चालको के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। वहीं घर वालो के मुताबिक उसे सर्प ने डसा है।
जानकारी के अनुसार राधानगर थाने के पावर हाउस में समीप रहने वाले रामधनी का पुत्र पिन्टू पाण्डेय की आज सुबह अचानक हालत बिगड जाने पर उसे अचेतावस्था में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टर आदर्श ने हालत गंभीर देखते हुये उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया। परिजनो के अनुसार पिन्टू पाण्डेय के सर्प ने काटा है। जबकि डाक्टर का कहना है कि दरसल परिजनो के अनुसार उसे सर्प ने डसा है जबकि ऐसा कुछ उनके समझ नहीं आ रहा है। इसी बीच वहां मण्डराने वाले एम्बुलेंस चालको ने घर वालो को गुमराह करते हुये प्राइवेट नर्सिग होम ले गये। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही परिजनो ने प्राइवेट एम्बलेंस चालको के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। तभी प्राइवेट अस्पताल ले जाने वाले मौके से फरार हो गये। वहीं सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है।
-----------------------------------------------
पेड से गिरकर युवक घायल
फतेहपुर। खखरेरू कस्बा में मंगलवार की सुबह पेड से गिरकर 35 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार खखरेरू कस्बा निवासी मेहन्दी हसन का पुत्र मोहम्मद वसीम मंगलवार सुबह पेड में चढकर आम तोड रहा था। तभी अचानक पैर फिसल जाने से नीचे गिर कर घायल हो गया। जानकारी होने पर परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक डा0 आदर्श ने उसकी हालत गंभीर देखते हुये कानुपर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
---------------------------------------------
अनियंत्रित बाइक गिरी तीन घायल
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बिन्दकी रोड पर मंगलवार की सुबह अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से तीन लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दलाखेडा गांव निवासी छोटे लाल 32 वर्षीय पुत्र मोहन रामकिशुन का 20 वर्षीय पुत्र छत्रपाल व माधव का 35 वर्षीय पुत्र धरमपाल एक ही बाइक से सवार होकर बिन्दकी किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही वह गांव से बिन्दकी रोड पर पहुंचे तभी अनियंत्रित होकर बाइक गिर गयी। जिससे तीनो घायल हो गये। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
-----------------------------------------------