फेसलेस सुविधा के अंतर्गत ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस का करें आवेदन

फेसलेस सुविधा के अंतर्गत ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस का करें आवेदन

फतेहपुर। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पुष्पांजलि  मित्रा गौतम (प्रशासन)ने अवगत कराया है कि परिवहन विभाग द्वारा आम जनता को शिक्षार्थी लाइसेंस हेतु फेसलेश सुविधा के अन्तर्गत ऑन लाइन लर्निंग लाइसेंस आवेदन तथा ऑन लाइन टेस्ट की सुविधा प्रदत्त की गयी है, जिसमें आवेदक को ए०आर०टी०ओ० ऑफिस जाने की आवश्यकता नहीं है। कतिपय आवेदकों द्वारा साइबर कैफे के माध्यम से भी ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस आवेदन किया जाता है। विगत कुछ दिवसों में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि कुछ साइबर कैफे / एजेन्सी/व्यक्ति द्वारा सारथी साफ्टवेयर शिक्षार्थी लाइसेंस फेसलेस सुविधा का दुरुपयोग तथा सारथी साफ्टवेयर में सेंधमारी करते हुये आवेदक का नाम व पिता का नाम इत्यादि संबंधित गलत प्रविष्टियां अंकित कर धोखाधड़ी की जा रही है। ऐसे ही एक मामला पाये जाने पर आवेदक तथा अज्ञात साइबर कैफे / ऐजेन्सी/व्यक्ति के विरूद्ध थाना प्रभारी, साइबर क्राइम सेल, फतेहपुर कार्यालय में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने हेतु तहरीर परिवहन विभाग फतेहपुर द्वारा प्राप्त करा दी गयी है।
इस घटना की जानकारी सर्व साधारण को दिया जाता है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिये यथा संभव स्वयं अपने मोबाइल / लैपटाप/टैबलेट इत्यादि गजेट से परिवहन विभाग की वेबसाइड https://sarthi.parivahan.gov.in पर जाकर आवेदन करें। यदि किसी आवेदक द्वारा साइबर कैफे में आवेदन फार्म भराया जाता है तो ऐसी दशा में आवेदक साइबर कैफे मे भरे हुये आवेदन पत्र की प्रति निकलवाकर भली-भाँति चेक कर लें, जिससे धोखाधड़ी की स्थिति से बचा जा सके। इस आशय की सूचना सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) कार्यालय की सूचना पटल पर भी चस्पा कर दी गयी है, जिससे लाइसेंस संबंधी आवेदक संज्ञानित हो जाये। आम नागरिकों को सलाह दिया जाता है कि आवेदन पत्र को भली-भाँति पढ़े, चेक करें तभी कार्यवाही पूर्ण मानी जायेगी।
टिप्पणियाँ
Popular posts
यूपी में खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्था, कोटेदार कोई दूसरा व्यवसाय कर लें: योगी आदित्यनाथ
चित्र
विवादित स्थल पर बढ़ी चौकसी, एसपी ने दिया सख्त निर्देश
चित्र
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जसपुरा की छात्राओं ने विद्यालय स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र
रास्ता खराब होने की वजह से गांव की लड़कियों के नहीं होते रिश्ते
चित्र
फर्जी पुलिस बनकर करते थे लूट पुलिस की मुठभेड़ में ईरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
चित्र