*तेज बारिश से पुराना मकान ढहा गृहस्थी और सामान हुआ क्षतिग्रस्त*
फतेहपुर/ जहानाबाद नगर पंचायत विस्तार क्षेत्र में जुड़ा ग्राम कोरीपुर इब्राहिम टांडा तहसील बिंदकी निवासी राजकुमार निषाद पुत्र छेदा लाल निषाद का बीती रात 18 जुलाई को हुई बरसात में पीछे का मकान ढहने से गृहस्थी के साथ घरेलू सामान खराब हुआ राजकुमार निषाद ने बताया कि बीती रात हुई तेज बरसात के चलते ईट गारे से बना पुराना मकान पीछे से ढह गया जिसमें घरेलू अनाज व अन्य सामान खराब हो गया है बरसात सुबह जब बंद हुई तब उसके रखरखाव के लिए इंतजाम में लगने जा रहा है घर के ढहने की बात सुनकर भाजपा नेता रामबली निषाद अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे उपरोक्त का हाल जाना साथ ही आवास दिलाने हेतु वह भरसक प्रयास करने की बात कही घर ढहने से कोई से कोई जनहानि नहीं हुई है