कोटेदार संघ के तीन दिवसीय ई पाश मशीन बन्दी आन्दोलन का जनपद में बड़ा असर
कोटेदार संघ के तीन दिवसीय  ई पाश मशीन बन्दी आन्दोलन का जनपद में बड़ा असर 

अध्यक्ष की अपील एवं मागों पर  मिला समर्थन  दिखी सक्रियता पदाधिकारियों नें भ्रमण कर परखी हकीकत 


फतेहपुर। जनपद में तीन दिवसीय  कोटेदार संघ अपनी  मांगों को लेकर अड़ा है ।  संघ के अध्यक्ष उमेश त्रिवेदी उर्फ निर्मोही  सात सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी व जिलापूर्ति अधिकारी को संगठन की  ओर से 15 जुलाई को  पत्र देकर अपनी मांगे व कोटेदार संघ की पीड़ा से अवगत कराया। 
मांगे न मानने पर  आन्दोलन का रास्ता अपनाने की चेतावनी दी थी। प्रदेश संगठन के आव्हान पर 20 जुलाई से तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार के निर्णय पर  एक मत संघ के पदाधिकारियों नें रणनीति बना प्रदेश के सभी जिलों में पूर्ण ई पाश मशीन  बंदी को लेकर सक्रियता दिखाई। सोमवार को ई पाश मशीन बन्दी का जनपद फतेहपुर में व्यापक असर देखने को मिला। एक आध दुकानदारों को छोड़ सभी कोटेदारों (दुकानदारों) नें बंदी का खुला समर्थन कर कोटेदार संघ हित के लिए आवाज बुलंद की। 
जिलाध्यक्ष निर्मोही के नेतृत्व में ज़मीनी  हकीकत एवं अपने हक के लिए दुकानदारों को जागरूक करते हुए क्षेत्र के बिन्दकी तहसील के अजमतपुर, हिम्मतपुर, जोनिहा, सठिगंवा, चांदपुर, पधारा, बकेवर, खजुहा बिन्दकी में पहुंच कर सभी को संगठन के नीतियों से अवगत करा जानकारी दी एवं तीन दिवसीय कार्य बंदी पर जोर दिया। 

क्या हैं कोटेदार संघ की मांगे 

1- 2001 से 2014 तक एमडीएम (मध्यान्ह भोजन) एपीएल , बीपीएल खाद्यान्न का पिछला भुगतान कराने की मांग 

2-  बीस हाजर रुपए मासिक मानदेय या दो सौ रुपए कुंटल कमीशन की मांग की जो कि अन्य राज्यों में लागू है

3- फीड बैक बन्द कराने की मांग 

4 - वितरण रजिस्टर एवं स्टाक रजिस्टर की बाध्यता खत्म करने कि मांग जो कि  केन्द्र सरकार द्वारा पारित है कि दी जानकारी 

5 - ठेकेदार द्वारा खाद्यान्न दुकानों तक पहुंचने की मांग 

6 - बोरी का वजन 5 सौ 80 ग्राम जूट में तथा 1सौ 60 ग्राम प्लास्टिक बोरी का दिलाए जाने की मांग।

7 - प्रत्येक दुकानदार का आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने की मांग  पर दिया जोर 
राजकुमार सिंह कोटेदार संघ अध्यक्ष बिन्दकी नें उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रमुख  मांगों में एक बडी मांग है कि छह माह का कमीशन सभी को दिलाया जाए। मांगे न मानने पर सितम्बर माह में अपने हक के लिए रणनीति बना कर प्रदर्शन किया जाएगा। 
इस मौके पर भारत सिंह खजुहा, बलबीर सिंह देवमई, अरविन्द  अमौली ब्लॉक  अध्यक्ष, राजकिशोर सिंह गौतम, सतीश उत्तम , शिवराम सिंह, तुलसीदास , सुमित वर्मा, रामशंकर कोटेदार दुकान संचालक सहित बड़ी संख्या में कोटेदार संघ  के पदाधिकारी एवं सदस्य भ्रमण कार्यक्रम जागरुकता अभियान में रहे मौजूद।
टिप्पणियाँ
Popular posts
यूपी में खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्था, कोटेदार कोई दूसरा व्यवसाय कर लें: योगी आदित्यनाथ
चित्र
विवादित स्थल पर बढ़ी चौकसी, एसपी ने दिया सख्त निर्देश
चित्र
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जसपुरा की छात्राओं ने विद्यालय स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र
रास्ता खराब होने की वजह से गांव की लड़कियों के नहीं होते रिश्ते
चित्र
फर्जी पुलिस बनकर करते थे लूट पुलिस की मुठभेड़ में ईरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
चित्र