सडक हादसे में बाइक सवार वृद्ध की मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम धरमपुर मजरे रामपुर एनएच 2 में शुक्रवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 65 वर्षीय बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए अस्पताल रहे थे। तभी रास्तें में उसने दम तोड दिया।
जानकारी के अनुसार धरमपुर मजरे रामपुर गांव निवासी स्व0 छेदी लाल का पुत्र जगन्नाथ शुक्रवार की सुबह शहर किसी काम से आया था। वापस लौटते समय जब वह गांव के समीप एनएच 2 में पहुंचा तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उसने दम तोड दिया। सूचना पाकर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
-----------------------------------------------
सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज दौरान मौत
फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र के ग्राम खदरा रोड पर पांच दिन पूर्व सडक हादसे में घायल 23 वर्षीय युवक की कानुपर में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
बताते चले कि औंग थाने के खदरा गांव निवासी सियाधर का पुत्र गोविन्द 20 जुलाई को बाइक से औंग आ रहा था। तभी गांव के से कुछ दूर खदरा रोड पर ही चार पहिया ने उसे टक्कर मार दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन उसे सदर अस्पताल लाये। जहां चिकित्सक ने उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया था। जिसकी इलाज के दौरान गुरूवार की देर रात मौत हो गयी। परिजन शव लेकर गांव आ गये और पुलिस ने सूचना दे दी जिस पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
-----------------------------------------------
ससुराल गये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत
फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र के गोडवापर अपनी ससुराल गये 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गयी। वहीं मृतक के जीजा व भाई रिंकू ने पत्नी समेत ससुराली जनो पर लगाया कुछ खिला देने का आरोप।
जानकारी के अनुसार खखरेरू थाना क्षेत्र के ग्राम दामोदरपुर निवासी मिट्टू सरोज का पुत्र पिन्टू सरोज शादी 9 माह पूर्व रानी देवी नामक युवती से हुयी थी। कुछ दिन पूर्व वह अपने मायके चली गयी थी। जिस पर पिन्टू कल अपनी ससुराल गया था। लेकिन ससुराल के कुछ ही दूरी पर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक का जीजा अवधेश व भाई रिंकू ने बताया कि दो दिन पूर्व मृतक की पत्नी घर आयी और दहेज का सारा सामान घर से उठा ले गयी थी। जिस पर उसका भाई कल अपनी ससुराल गया था। उनका आरोप है कि उसके भाई को पत्नी व उसके घर वालो ने कुछ खिला दिया है और घर से लगभग 200 मीटर दूरी रोड किनारे छोड कर चले गये। हादसे के बाद से पूरा परिवार घर में ताला लगाकर फरार हो गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट के बाद ही मौत का कारण ज्ञात हो सकेगा।
---------------------------------------------
संदिग्ध अवस्था में युवक ने लगायी फांसी
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवलान में गुरूवार की देररात संदिग्ध अवस्था में 28 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार देवलान गांव निवासी सियाराम का पुत्र गुड्डू ने संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। वहीं पोस्ट मार्टम हाउस परिजनो ने बताया कि पत्नी व साले ने मिलकर हत्या करने के बाद शव को फांसी पर लटका दिया।
----------------------------------------------
बाइक की टक्कर से महिला घायल
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के मसवानी मोहल्ले में पैदल जा रही 36 वर्षीय महिला को बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हे गयी। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार मसवानी मोहल्ला निवासी हिमांशू की पत्नी शशि देवी गुरूवार की शाम लगभग 7 बजे दुकान सामान लेने जा रही थी। जब वह पुरानी मस्जिद के पास पहुंची तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे महिला घायल हो गयी। परिजनो ने उसे तत्काल उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
-----------------------------------------------
महिला को सर्प ने डसा
फतेहपुर। थाना हथगाम कस्बा में शुक्रवार की सुबह खेत में काम रही 23 वर्षीय महिला को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी कैलाश की पत्नी सोनी देवी खेतो में बेढ लगा रही थी। तभी सर्प ने उसे डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनो को हुयी तो उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसकी हालत में सुधार बताया।