दूकान की उधारी मांगने पर दबंगों ने किया था पिटाई, कोर्ट के आदेश पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
असोथर/फतेहपुर।दुकान की उधारी मांगने पर दबंगों ने दुकानदार की पिटाई किया था और दहसत फैलाने के लिए तमंचे से फायर किया था पांच आरोपियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश से मुकदमा दर्ज किया गया गया। उधारी चुकाने से इनकार करने वाले दबंग गाली-गलौज और धमकी देकर लौटे, कुछ देर बाद फिर लाठी-डंडा और तमंचा लेकर दुकान दार पर जानलेवा हमला किया था लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पांच के खिलाफ केस दर्ज कर किया है।घटना असोथर थाना क्षेत्र के कुसुंभी गांव की है। कमल किशोर की किराना की दुकान पर गांव का ही संदीप नामक युवक 2500 रुपये का उधारी सामान पहले लिया था। आरोप है कि 19 मई 2025 की शाम को दोबारा उधार सामान लेने दुकान पहुंचा। इस पर कमल किशोर ने जब पुराना बकाया चुकता करने की बात कही तो उधारी देने से मना कर दिया, और संदीप गाली-गलौज पर उतर आया। यही नहीं,उसने एससी/एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी देने लगा
कुछ देर बाद संदीप अपने चार साथियों शिवकुमार, हरिओम, सुभाष और गोपाल के साथ लाठी-डंडा और तमंचा लेकर दुकान पर पहुंचा गया दुकान के भीतर घुसकर पहले गाली-गलौज किया और फिर तमंचा की बट से दुकानदार की बेरहमी से पिटाई की इस दौरान शिवकुमार ने तमंचे से फायर कर जान से मारने की कोशिश किया गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचने लगे, जिससे घबरा कर आरोपी धमकियां देते हुए मौके से फरार हो गए।
पीड़ित ने असोथर थाने में तहरीर दीया था,लेकिन पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया उल्टा दोनों पक्षों पर सुलह का दबाव बनाते हुए बाद में दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया जब पीड़ित को पुलिस और एसपी कार्यालय से भी न्याय नहीं मिला तो उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।कोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस ने बुधवार को संदीप, शिवकुमार, हरिओम, सुभाष और गोपाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अभिलाष तिवारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है। घटना की जांच कर आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।