किशोर ने फांसी लगा दी अपनी जान
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब मोहल्ले में सोमवार की शाम 14 वर्षीय किशोर संदिग्ध अवस्था में फांसी लगा लिया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजन शव लेकर घर चले गये।
जानकारी के अनुसार पक्का तालाब मोहल्ला निवासी आलोक का पुत्र आयुष ने घर में संदिग्ध अवस्था के चलते फांसी के फन्दे पर झूल गया। परिजनों की नजर पड़ी तो उसे तत्काल उपचार के लिए सदर अस्पताल लाये। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। वहीं अस्पताल में मौजूद मृतक की मां ने बताया कि झूला झूलते समय अचानक रस्सी उसके गले में फंस जाने से हालत बिगड गयी थी। वहीं भाई का कहना है कि साड़ी से फांसी लगाया है। हालाकि परिजन शव लेकर वापस अपने घर चले गये।
-----------------------------------------------
टैंकर में डीसीएम ने मारी टक्कर लगी आग, एक झुलसा
क्रासर- चालक परिचालक ने कूद कर बचाई जान
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के एनएच 2 कैंची मोड़ के समीप सोमवार की भोर कैमिकल से भरे टैंकर में पीछे से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दिया। जिससे डीसीएम में आग लग गयी। चालक व परिचालक ने कूद कर अपनी जान बचा लिया। जबकि डीसीएम में बैठा 48 वर्षीय अधेड़ आग की चपेट में आ गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड़ की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। गंभीर अवस्था में झुलसे अधेड़ को सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार की भोर डीसीएम में फारचून लाद कर जा रहा था। तभी मलवां थाने कैची मोड़ एनएच 2 में हाइवे किनारे केमिकल से लदे टैंकर में डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही डीएम में आग लग गयी। तभी चालक व परिचालक ने कूद कर अपनी जान बचा ली। जबकि डीसीएम में बैठा प्रतापगढ़ निवासी मिश्री लाल आग की चपेट में आ गया। तभी सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दे दी। मौके में पहुंचे दमकल के जवानो ने कड़ी मसक्कत के बाद डीसीएम में लगी आग पर काबू पाया। तब कहीं झुलसे मिश्री लाल तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
-----------------------------------------------
डीसीएम रोड़वेज बस की भिड़न्त चालक मौत
फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपुल एनएच 2 के समीप रोड़वेज बस ने पीछे से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे 38 वर्षीय चालक की मौके पर ही मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद जनपद के थाना अरोवा गांव अजमाबाद निवासी अवध बिहारी का पुत्र सुनील कुमार डीसीएम चालक था। बताते है कि भाड़ा लादकर दूसरे जनपद जा रहा था। तभी रानीपुल के समीप आगे जा रही रोड़वेज बस चालक द्वारा ब्रेक मार देने पर पीछे से आ रही डीसीएम जा घुसी जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
-----------------------------------------------