किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
बांदा । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय राय पूर्व मंत्री के निर्देशानुसार किसानों की समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में भारी हुजूम के साथ नारेबाजी करता हुआ पुरानी तहसील से नई तहसील पहुंचा, जहां पर महामहिम राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन राहुल द्विवेदी उप जिलाधिकारी को सौंपा गया, इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि "प्रदेश सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया था जो खोखला साबित हो रहा है, वर्तमान समय में खरीफ की बुआई का समय चल रहा है, किसानों को भरपूर खाद भी सुलभ नहीं हो पा रही है, सरकारी समितियों द्वारा खाद की कालाबाजारी कर अपने चहेतों को दी जा रही है।" कांग्रेस उपाध्यक्ष सूरज बाजपेई एडवोकेट ने कहा कि "कांग्रेस की सरकार में किसानों को वरीयता के आधार पर खाद, बीज, बिजली व पानी सुलभ कराने का कार्य किया जाता था, एक ओर सरकार कहती है किसानों की आय दोगुनी होगी लेकिन देखने में आ रहा है वर्तमान सरकार से आजिज आकर किसान आत्महत्या कर रहे हैं।"