बिजली की समस्या से किसान परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन
बांदा । उत्तर प्रदेश सरकार लाख प्रयास बाद भी किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है। आज भी का किसान बिजली की समस्या से परेशान है अन्ना गौवंशों से परेशान हैं। अधिकारियों वा जनप्रतिनिधियों के द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन सारे दावे खोखले नजर आते हैं। किसान खेत में फसल इस उम्मीद के साथ बोता है कि इस साल अच्छी फसल होगी। लेकिन किसानों के अरमानों में पानी फेरने वाले सबसे बड़ा रोल निभाता है बिजली विभाग, बिजली विभाग के द्वारा लगातार कटौती की जाने के कारण किसानों को सही समय से पानी न मिलने के कारण फसलों की बुवाई समय से नहीं हो पाती अगर फैसले बो भी गई तो वह पानी के अभाव में सूख जाती हैं। जनपद बांदा के कमासिन क्षेत्र के बीरा फीडर की तो बीरा फीडर में आने वाले गांव को बिजली की सप्लाई नहीं मिल पा रही है। जिसके कारण किसानों व गावों में रहने वाले लोगो को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पहली बात तो बिजली की सप्लाई न होने के कारण लोगों को अंधेरे में रहना पड़ता है बरसात का सीजन है कीड़े मकोड़ों का डर बना रहता है इसके अलावा अब धान की फसल का समय चल रहा है। जिसमे पानी की आवश्यकता होती है लोगो का कहना है की बीरा पावर हाउस में रखे ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाए ताकि सभी गांव के किसानों को उनके आवश्यकता के अनुसार बिजली मिल सके