पेयजल समस्या से परेशान मोहल्ले वासियों ने डीएम को दिया शिकायती पत्र
बांदा । शहर कोतवाली क्षेत्र के झील के पुरवा मोहल्ला निवासियों ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर पेयजल आपूर्ति सप्लाई कराने की मांग की मांग की ,पीने के पानी के लिए समस्या से 6 महीने से जूझ रहे हैं मोहल्लेवासी। पाइपलाइन पडी होने के बावजूद भी नहीं की जा रही जल आपूर्ति। पानी की समस्या से त्रस्त मोहल्ले वासियों ने डीएम की चौखट में करी फरियाद। सुविधाओं के अभाव में जीवन यापन करने के लिए मजबूर मोहल्लेवासी। नगर पालिका की उदासीन कार्य प्रणाली का दंश झेलने के लिए मजबूर मोहल्लेवासी। समस्याओं के अभाव पर बच्चे नहीं जा पा रहे हैं स्कूल। जल संकट के चलते टैंकरों से की जा रही है जलापूर्ति, आए दिन होते हैं विवाद। एडीएम नमामि गंगे ने कहा दो टैंकरों की कल से की जाएगी जलापूर्ति। बहुत ही जल्द संबंधित मोहल्ले में बोरिंग करवाने के उपरांत पाइपलाइनों से सप्लाई होगा पानी। मामला बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के झील के पुरवा का है। इस मौके पर प्रीति पाल,रजुलिया,मीरा पाल,नीतू , राजाबेटी , हीरामणि, उर्मिला , सर्वेश,सुनीता सहित अन्य मौजूद रहीं है।