हाईवे किनारे पड़ा मिला अज्ञात महिला का शव
फतेहपुर।कल्याणपुर थाना के पिलखिनी गांव मोहन पेड़ा के सामने आज दोपहर राहगीरों की सूचना पर हाईवे किनारे पड़ी एक महिला का शव बरामद किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किये लेकिन मृतिका की शिनाख्त नहीं हो पाई।आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतका अर्धविक्षिप्ति थी जो अक्सर यहां आस-पास टहलती रहती थी। थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण की जानकारी हो पाएगी। मृतका के शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।