विकास कार्यों/ निर्माण कार्यों/सीएम डैस बोर्ड की मासिक समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
विकास कार्यों/ निर्माण कार्यों/सीएम डैस बोर्ड की मासिक समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

फतेहपुर।विकास कार्यों/ निर्माण कार्यों/सीएम डैस बोर्ड की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी  रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने शासन की विकासपरक, लाभार्थीपरक, जनकल्याणकारी योजनाओं, निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग एवं चरणबद्ध तरीके से ससमय पूरा कराए। समीक्षा के दौरान कार्यदाई संस्था यूपी सिडको द्वारा ग्रामीण स्टेडियम बुढ़वा की प्रगति धीमी एवं प्रोजेक्ट अलंकार से संबंधित निविदा प्रक्रिया समय से न कराने पर अधिशाषी अभियंता सिडको से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित लाभार्थीपरक जन कल्याणकारी योजनाओं के जो आवेदन प्राप्त होते है शासन द्वारा निर्धारित समय के अंतर्गत कराया जाय ताकि पात्रों को ससमय लाभ मिल सके। उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि फॉर्मर रजिस्ट्री/प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का सत्यापन जो शेष रह गया है, के लिए जिला पूर्ति अधिकारी से समन्वय बनाते हुए ग्राम पंचायतवार अपने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए हुए राशन वितरण(कोटे)के माध्यम से सत्यापन कराना सुनिश्चित करे। उप कृषि निदेशक से कहा कि रवि फसल के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जो दावे प्रस्तुत किए गए है, के सापेक्ष जो लंबित दावे रह गए है, का शत प्रतिशत निस्तारण जल्द से जल्द कराए। अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन हर जल योजना के कार्य में तेजी लाए, जिससे कि जनपद की रैंकिंग सही रहे। उन्होंने कहा कि जिन विभागो की परियोजनाओं में निर्माण कार्य चल रहे है, का विभागीय अधिकारी व कार्यदायी संस्था समय–समय पर निरीक्षण करते रहे एवं संबंधित कार्यदायी संस्थाये   अपने निर्माण कार्य की भैतिक/वित्तीय के प्रगति की अद्यतन स्थिति सम्बंधित पोर्टल पर समय से अपडेट कराये। सीएम–डैश बोर्ड की जो रिपोर्ट फीड किया जाना है ससमय फीड कराया जाय, साथ ही यदि त्रुटि हो गई है तो संबंधित अधिकारी अपने मुख्यालय से समन्वय बनाते हुए सही कराए।उन्होंने कहा कि वर्षाकाल 2025–26 में पौधे रोपित किए गए है, के सापेक्ष जीओ टैगिंग अभी तक नहीं हुई है को संबंधित विभाग जल्द से जल्द जीओ टैगिंग कराते हुए रिपोर्ट से अवगत कराए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,  उपायुक्त उद्योग, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशाषी अभियंता आरईएस, जिला समाज कल्याण अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहित कार्यदाई संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
यूपी में खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्था, कोटेदार कोई दूसरा व्यवसाय कर लें: योगी आदित्यनाथ
चित्र
विवादित स्थल पर बढ़ी चौकसी, एसपी ने दिया सख्त निर्देश
चित्र
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जसपुरा की छात्राओं ने विद्यालय स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र
रास्ता खराब होने की वजह से गांव की लड़कियों के नहीं होते रिश्ते
चित्र
फर्जी पुलिस बनकर करते थे लूट पुलिस की मुठभेड़ में ईरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
चित्र