हुसैनगंज कस्बे में लगे जिओ के टावर बने शोपीस
हुसैनगंज कस्बे में लगे जिओ के टावर बने शोपीस 


हुसैनगंज फतेहपुर। पिछले तीन-चार वर्षो से जिओ का नेटवर्क ठीक तरीके से काम नहीं कर रहा है जिओ नेटवर्क धारी ग्राहकों ने इसकी शिकायत जिओ के हेड ऑफिस फतेहपुर और हुसैनगंज में की है 198 जिओ के हेल्पलाइन नंबर पर भी ग्राहकों ने इसकी शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है अभी पिछले दो हफ्ते से 10 से 5 बजे तक नेट जिओ का नहीं चल रहा है जिससे जिओ के नेटवर्क से काम करने वाले कर्मचारी व्यापारी सभी परेशान हैं इसकी शिकायत हुसैनगंज में जिओ के बने डिस्ट्रीब्यूटर के यहां शिकायत की गई तो हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जिओ नेटवर्क हेड बृजेश वाजपेई ने बताया कि आपकी शिकायत हमने उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दी है और जिला हेड अभिषेक कुमार से भी बता दिया गया है जब जिला हेड का नंबर पर बात की गई तो उन्होंने कहा मुझे कोई लेना देना नहीं है मैं क्या करूं आप किसी दूसरे कंपनी पर अपना नम्बर पोर्ट करा लें जिओ का नेटवर्क युज करने वाले ग्राहक काफी परेशान है आखिर उनकी समस्या का समाधान कौन करेगा। शिकायतकर्ताओं के नाम अमन त्रिपाठी, शिशु शुक्ला ,मन्नू त्रिवेदी, प्रभात गुप्ता,मनु गुप्ता,आशीष चौरसिया व राहुल अग्रहरि, आदि।
टिप्पणियाँ
Popular posts
यूपी में खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्था, कोटेदार कोई दूसरा व्यवसाय कर लें: योगी आदित्यनाथ
चित्र
विवादित स्थल पर बढ़ी चौकसी, एसपी ने दिया सख्त निर्देश
चित्र
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जसपुरा की छात्राओं ने विद्यालय स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र
फर्जी पुलिस बनकर करते थे लूट पुलिस की मुठभेड़ में ईरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
चित्र
रास्ता खराब होने की वजह से गांव की लड़कियों के नहीं होते रिश्ते
चित्र