दूधिया की अचानक हुयी मौत
दूधिया की अचानक हुयी मौत
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के मुराईनटोला दूध देने आये 38 वर्षीय दूधिया की अचानक चक्कर पर गिर पडा और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पडरी गांव निवासी काशी प्रसाद का पुत्र रामप्रकाश जो दूध बेंचने का काम करता था। बताते है कि आज लगभग दिन में लगभग 11 बजे मुराईनटोला आंगनबाडी के समीप घर में दूध देने के बाद ही अचानक उसे चक्कर आ गया जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं मृतक के पास मिले मोबाइल के जरिये उसके परिजनो के सूचना  दे दी। जिससे रोते बिलखते मौके पर पहुंच गये वहीं सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। 
----------------------------------------------
लोडर ने मासूम को रौंदा
फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम जहांगीरपुर के समीप घर के बाहर खेल रही दो वर्षीय मासूम बच्ची को बेकाबू लोडर ने कुचल दिया। जिससे मासूम की घटना स्थल पर मौत हो गयी। पुलिस ने चालक को वाहन सहित हिरासत में ले लिया। 
जानकारी के अनुसार जहांगीरपुर गांव निवासी पुत्तन की पुत्री आस्था घर के बाहर खेल रही थी। तभी विपरित दिशा से आ रही लोडर ने मासूम बच्ची को रौंद दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को वाहन सहित हिरासत में लेते हुये शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
-----------------------------------------------
एक माह से लापता युवक का हत्या युक्त शव पुलिस ने किया बरामद
फतेहपुर। विगत एक माह दस दिन से लापता 26 वर्षीय युवक का शव सदर कोतवाली क्षेत्र के राधेश्याम कोल्ड स्टोर के समीप स्थित बन्द पडा पेट्रोल पम्प के समीप से पुलिस ने बरामद किया है। 
बताते चले कि बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के रजीपुर गांव निवासी नयनसिंह का पुत्र जीतू उर्फ जितेन्द्र 5 जून को अपने मित्र विमल उर्फ चुनका निवासी भैरमपुर व अन्य दो लोगो साथ शादी समारोह में थरियांव थाना क्षेत्र के अर्न्तगत गया था। तब से वह लापता हो गया 8 जून को मृतक के मामा धरमपाल थरियांव थाने के गुमसूदगी की रिर्पोट दर्ज कराने पहुंचे लेकिन पुलिस ने प्रार्थना पत्र ले लिया लेकिन गुमसूदगी नहीं लिखी उधर परिजन जीतू की खोज में लगातार लगे थे। मंगलवार की शाम राधेश्याम कोल्ड स्टोर के समीप बन्द पडे पेट्रोल पम्प से पुलिस ने शव बरामद करते हुये विच्छेदन ग्रह भेजा है। जहां शिनाख्त के बाद मृतक के मामा धरमपाल ने बताया कि लगातार पुलिस ने भांजे की तलाश की बात कही जा रही थी। लेकिन पुलिस अनाकानी कर रही थी। यही नहीं उसने बताया कि उन्हे शक है कि उसकी हत्या कर दी जायेगी। लेकिन पुलिस की कार्यशैली के चलते आखिकार उसके भांजे की विमल उर्फ चुनका ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी। उनका कहना है कि अगर पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया तो वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे और धरने पर बैठेंगे।
----------------------------------------------
डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मवई झारखण्डी के बीच डीसीएम की चपेट में आ जाने से 55 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार ग्राम दयालपुर मजरे लोहरी निवासी जगतपाल का पुत्र रामखेलावन मंगलवार की शाम अपने नाती के बर्थडे का कार्ड बांटने हथगाम थाने के छिवलाहा गया था। वापस लौटते समय जब वह मवई व झारखण्डी के बीच पहुंचा तभी तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे अधेड की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। 19 जुलाई को नाती का है बर्थडे।
-----------------------------------------------
करंट लगने से महिला की मौत
फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भैरमपुर में बुधवार की सुबह फर्राटा पंखा चपेट में आ जाने से 40 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार भैरमपुर गांव निवासी रामकिशोर की पत्नी धरमादेवी बुधवार की सुबह घर की साफ सफाई कर रही थी। तभी कमरे में रखा फर्राटा पंखा उठाकर दूसरी ओर रखने लगी इसी बीच वह करंट की चपेट में आयी। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
-----------------------------------------------
पूजा करने जा रही महिला को चार पहिया ने मारी टक्कर मौत
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के ज्वालागंज बस स्टाप के समीप मंगलवार की शाम पैदल मंदिर जा रही 45 वर्षीय महिला को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया। जिसकी इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार ज्वालागंज मोहल्ला निवासी रामू गुप्ता की पत्नी माया गुप्ता मंगलवार की शाम लगभग सात बजे पैदल बांके बिहारी मंदिर पूजा करने जा रही थी। जब वह ज्वालागंज बस स्टाप के पास पहुंची तभी पीछे से आ रही चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गयी। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस ने सदर अस्पताल मोर्चरी पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। 
-----------------------------------------------
घर में घुसे बिछखापड को वन विभाग की टीम ने पकडा
फतेहपुर। शहर क्षेत्र के तुराबअली का पुरवा मोहल्ले में बुधवार की दोपहर अचानक घर में बिछखापड घुस जाने से महिलाओं व बच्चो में दहसत व्याप्त हो गयी। रेस्क्यू के बाद बिछखापड को पकडा गया। तब घरवालो ने राहत की सांस ली। 
बताते चले की तुराबअली पुरवा मोहल्ला निवासी सईदा पत्नी विक्टर के घर में दोपहर लगभग 11 बजे डेढ फुट लम्बा बिछखापड अचानक घुस गया। जिससे महिलाओं व बच्चो में दहसत व्याप्त हो गया। सभी घर से बाहर निकल आये तभी इसकी जानकारी वन के अधिकारी को दिया। जिस पर उनकी टीम ने पहुंच कर रेस्क्यू कर बिछखापड को पकडा तब कहीं जाकर घर वालो ने राहत की सांस ली।
-----------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
यूपी में खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्था, कोटेदार कोई दूसरा व्यवसाय कर लें: योगी आदित्यनाथ
चित्र
विवादित स्थल पर बढ़ी चौकसी, एसपी ने दिया सख्त निर्देश
चित्र
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जसपुरा की छात्राओं ने विद्यालय स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र
फर्जी पुलिस बनकर करते थे लूट पुलिस की मुठभेड़ में ईरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
चित्र
रास्ता खराब होने की वजह से गांव की लड़कियों के नहीं होते रिश्ते
चित्र