जहर खा किशोरी समेत दो ने किया आत्महत्या
जहर खा किशोरी समेत दो ने किया आत्महत्या
फतेहपुर। जनपद अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अर्न्तगत किशोरी समेत दो ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिनकी इलाज के लिए लाते समय रास्ते में मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार दतौली गांव निवासी जितेन्द्र का पुत्र गोलू सिंह 17 वर्ष ने पिता की पिता डांट से क्षुब्ध जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगडी तो परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल आयें। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुये कानुपर के लिए रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में मौत हो गयी। परिजन शव लेकर गांव चले आये और गुरूवार की सुबह पुलिस को सूचना दिये गये बगैर ही घाट ले जाकर शव का अंतिम संस्कार करने लगे। तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दिया। जिस पर पुलिस ने घाट पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। इसी प्रकार हथगाम थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी राजेश कुमार लोधी की पत्नी रेखा देवी ने अपनी 13 वर्षीय पुत्री रितिका देवी को घरेलू काम करने को लेकर डांट डपट दिया। इसी बात सु क्षुब्ध होकर उसने जहर खा लिया। हालत बिगडने पर परिजन उसे सीएचसी लेकर आये जहां हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घर वाले उसे सरकारी एम्बुलेंस द्वार अस्पताल ला रहे थे। तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
--------------------------------------------
बाइक की टक्कर से बीए के छात्र की मौत
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के संनगांव रोड़ में बुधवार की दोपहर बाइक से उतर कर लघुशंका करने जा रहे बीए प्रथम वर्ष के छात्र को बाइक ने टक्कर मार दिया। जिसकी देर रात कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के आमदपुर गांव निवासी नारेन्द्र कुमार का पुत्र जीत कुमार 18 वर्ष बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। बताते है कि वह अपने मित्र के साथ बाइक द्वारा गांव आ रहा था। रोड़ किनारे बाइक खड़ी कर लघुशंका के लिए उतरा इसी बीच पीछे से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रात 8 बजे कानपुर ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक की बहन महिमा की शादी तीन माह पूर्व दिसम्बर में होनी है हादसे के बाद से पूरे परिवार मातम छा गया। मां राम लली के रो-रोकर बुरे हाल हैं।
----------------------------------------------
बहन के घर गये युवक ने लगायी फांसी
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम करसवां अपनी बहन के यहां गये 25 वर्षीय युवक ने प्रइमरी स्कूल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मनपुर गांव निवासी राकेश का पुत्र कल्लू तीन दिन पूर्व त्यौहारी लेकर अपनी बहन के घर करसवां गांव गया था। बताते है कि शाम को वह बिना किसी को बताये घर से निकल गया और आज सुबह उसका शव गांव में ही प्रइमरी पाठशाला में शव लटका मिला। सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
---------------------------------------------
कुंए में गिरकर वृद्ध की मौत 
फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम खानपुर कदीम में बुधवार की दोपहर मवेशी चराने गये 70 वर्षीय वृद्ध कुंए में जा गिरा जिसका शव आज सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद कर विच्छेन ग्रह भेजा है।
जानकारी के अनुसार खानपुर कदीम गांव निवासी स्व0 सुखलाल का पुत्र दीरपाल बुधवार की दोपहर लगभग 3 बजे मवेशी चराने गया था। तभी गांव से कुछ दूरी पर स्थित कुंए में जा गिरा उधर जब देर शाम तक वृद्ध लौटकर घर नहीं आया तो परिजनों उसकी खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन उसका कोई सुराग न लगा। गुरूवार की सुबह गांव के लोग शौंचक्रिया के लिए जा रहे थे। तभी कुंए के समीप चप्पल पड़ी देख झांक कर देखा दीरपाल का शव दिखाई दिया। जिस पर गांव वालो ने इसकी जानकारी मृतक के घर वालों को दी। सभी रोते बिलखते मौके पर पहुंचे वहीं सूचना पर पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम ने पहुंच कर शव को बाहर निकाला और विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
---------------------------------------------
ई-रिक्शा की टक्कर से साइकिल सवार घायल
फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के पैगम्बरपुर मोड़ के समीप ई-रिक्शा की चपेट में आ जाने से साइकिल सवार घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जाफराबाद निवासी शिवदयाल का पुत्र सोहन लाल साइकिल से सब्जी लेने जा रहा था। जब वह पैगम्बरपुर मोड़ के पास पहुंचा तभी ई-रिक्शा में टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
यूपी में खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्था, कोटेदार कोई दूसरा व्यवसाय कर लें: योगी आदित्यनाथ
चित्र
विवादित स्थल पर बढ़ी चौकसी, एसपी ने दिया सख्त निर्देश
चित्र
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जसपुरा की छात्राओं ने विद्यालय स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र
फर्जी पुलिस बनकर करते थे लूट पुलिस की मुठभेड़ में ईरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
चित्र
रास्ता खराब होने की वजह से गांव की लड़कियों के नहीं होते रिश्ते
चित्र