मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से सम्बन्धित कार्यों के संबंध में हुई समीक्षा बैठक
संवाददाता बांदा । जिलाधिकारी जे.रीभा की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से सम्बन्धित कार्यों की तथा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने नेडा, उद्यान, ऊर्जा, कृषि में ए श्रेणी प्राप्त होने पर अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास कार्यों को तेज गति से कराकर इसी प्रकार से जनपद की रैकिंग में सुधार लायें। उन्होंने निर्माण कार्यों में समयबद्धता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को तेजी के साथ मैनपावर को बढाकर पूर्ण करायें। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्माण कार्यों हेतु निर्देश दिये कि कार्यों के भौतिक प्रगति के साथ वित्तीय प्रगति में भी समानता होनी चाहिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए बाॅदा-नरैनी कालिंजर मार्ग में मरम्मत का कार्य पूर्ण कराये जाने, बाॅदा-बबेरू मार्ग का निर्माण कार्य, परसौडा एवं इटरा संम्पर्क मार्ग को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विधि विज्ञान प्रयोगशाला एवं थाना कालिंजर के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को दिये। कृषि विश्वविद्यालय में टाइप-3 आवास कार्य एवं तिन्दवारी में अग्निसमन केन्द्र के कार्य में प्रगति लाये जाने के निर्देश सीएनडीएस को दिये। उन्होंने सेतुओं के निर्माण की समीक्षा करते हुए बाॅदा बाईपास एवं पैलानी गौरी मार्ग पर निर्माण किये जा रहे सेतुओं के निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने के निर्दश दिये। आवास विकास परिषद द्वारा राजकीय इण्टर काॅलेज बाॅदा में निर्माण कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए खैरादा में सब स्टेशन के निर्माण कार्य एवं बबेरू में सब स्टेशन एवं लाइन डालने के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश अधिशाषी अभियंता विद्युत को दिये। उन्होंने जल निगम शहरी को बाॅदा के स्वराज कालोनी में पेयजल हेतु योजना के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने यूपी सीएनडीएस को हार्पर क्लब में बैडमिन्टन कोर्ट को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कस्तूरबागांधी बालिका विद्यालय महुआ एवं कमासिन के निर्माण कार्यों को गुणवत्ता एवं तेजी के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश कार्यदायी संस्था के अधिकारी को दिये। राजीकय पाॅलीटेक्निक नरैनी एवं छाबी तालाब के अवशेष कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को दिये।