यादव महासभा ने पेश की मानवता की मशाल - देवराज यादव
बांदा। जनपद के विधानसभा नरैनी के पिपरी खेरवा अंश ओरन का है जहां कुशवाहा परिवार पर अतिबृष्ट से घर गिरा मलबे में नौ लोग दबे 2 नौनिहाल बच्चों की मृत्यु हुई, सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए तो वहीं ग्राम पंचायत शाहपुर में यादव परिवार पर घर गिरी की घटना में 1 नौनिहाल की मृत्यु 1 गंभीर रूप से घायल हुआ इस गंभीर घटना की जानकारी होते ही अखिल भारतीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष देवराज यादव,बबेरू ने जनपद बांदा की अपनी टीम को निर्देशित करते हुए तत्काल प्रभाव से दोनों पीड़ित परिवारों की आर्थिक सहायता, संवेदना हेतु टीम गठित की और खुद परिवारों से मिलने पहुंचे परिवारों में मातम था दोनों परिवारों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की व कुशवाहा परिवार को 20 हजार और यादव परिवार को 6 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान कर दोनों परिवारों में जिलाध्यक्ष डी आर यादव द्वारा शांति पाठ 2 मिनट का मौन रखकर उपस्थित गढ़मान्य जनों के साथ ग्राम वासियों ने पुण्यात्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया व हर संभव मदद के लिए पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया । इस विशाल हृदय के साथ यादव महासभा ने समाज को एक संदेश दिया कि ऐसी किसी भी घटना में सभी वर्ग समुदाय के लोगों को मानवतावादी नीति के आधार पर मानवीय संवेदना को प्रथम दृष्ट्या रखकर सहयोग के लिए सभी को आगे आना चाहिए।