*निरखी गांव में बीएसएफ के जवान का पार्थिव शरीर सलामी देने के बाद पंचतत्व में विलीन, गांव क्षेत्र में शोक का माहौल*
फतेहपुर/अमौली ब्लाक के अंतर्गत निरखी गांव निवासी शशि कुमार पांडे(b s f) जम्मू के नौशेरा सेक्टर में 19 जुलाई को बलिदान हो गए थे जिससे गांव क्षेत्र में शोक का माहौल है रविवार उनका पार्थिव शरीर देर रात उनके गांव पहुंचा सोमवार की सुबह लगभग 9:00 बजे बीएसएफ जवान शशि कुमार पांडे लखनऊ सेआए सेना के जवानों ने राज्यकीय सम्मान के साथ सलामी दी इसके बाद पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हुआ बीएसएफ जवान के निधन पर पूरे परिवार गांव क्षेत्र में शोक का माहौल छाया रहा इस मामले में बीएसएफ के जवान शशि कुमार पांडे के भतीजे प्रवीण कुमार पांडे ने बताया कि उनके चाचा शशि कुमार पांडे की हृदय गति रुक जाने से निधन हुआ है उनकी पत्नी का निधन 3 वर्ष पहले हो गया था बीएसएफ के जवान रहे चाचा शशि कुमार पांडे के कोई संतान नहीं है