सर्प दंश से वृद्ध की मौत, महिला रेफर
सर्प दंश से वृद्ध की मौत, महिला रेफर

फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना अर्न्तगत सर्प दंश से जहां 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी। वहीं 26 वर्षीय महिला हालत गंभीर देखते हुये चिकित्सक ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार शिवराजपुर गांव निवासी स्व0 श्याम नरायन का पुत्र केशव प्रसाद गुरूवार को लगभग 3 बजे अपने खेतो में धान लगा रहा था तभी उसे जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनो को हुयी तो पहले से उसे सीएचसी ले गये जहां चिकित्सीय उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन उसे सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गयी। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय मोर्चरी पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। इसी प्रकार गाजीपुर थाना क्षेत्र के बरबदपुर गांव निवासी अरिकचन्द्र 25 वर्षीय पत्नी शिल्पी अपने मायके इसी थाने के जुकरा गांव आयी थी। खेतो में काम करते समय जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनो को हुयी तो उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिन्ता जनक देखते हुये कानुपर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। 
-----------------------------------------------
सडक हादसे में घायल वृद्ध की तीन माह बाद मौत

फतेहपुर। विगत तीन माह पूर्व सडक हादसे में घायल 75 वर्षीय वृद्ध की घर में ही इलाज के दौरान मौत हो गयी।
बताते चले की चांदपुर थाना क्षेत्र के भिखनीपुर गावं निवासी स्व0 रामशंकरका पुत्र रामकिशोर 25 अपै्रल को खेत से पैदल घर आ रहा था। तभी गांव के समीप ही चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया था। परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल आये जहां चिकित्सक ने उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया। घर वाले उसे हैलट न ले जाकर कानपुर में प्रिया हास्पिटल में भर्ती कराकर इलाज कर रहे थे। डेढ माह इलाज कराने के बाद उसे वापस ले आये और कस्बे में ही इलाज करा रहे थे। दस दिन पूर्व उसे परिजन घर में ही रखकर इलाज कर रहे थे। कल अचानक तबियत बिगडने पर उसे उसकी हास्पिटल में ले गये। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर  पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। घटना की जानकारी पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक का पुत्र मानसिंह ने दी है।
----------------------------------------------
बाइक की टक्कर से वृद्ध घायल
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा में शुक्रवार की सुबह अस्थियां विसर्जन कर वापस लौट रहे 70 वर्षीय वृद्ध को बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
बांदा जनपद के थाना बबेरू निवासी स्व0 रामदीन का पुत्र शिवमोहन की पत्नी सत्यवती का चार दिन पूर्व निधन हो गया था। जिस पर शिवमोहन अपने पडोसी राजेश के साथ बाइक से फतेहपुर जनपद के हुसैनगंज थाने के भिटौरा घाट आया था। वापस लौटते समय दोनो होटल में रूककर चाय पीने के बाद जैसे ही रोड पर पहुचे तभी विपरित दिशा से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे शिवमोहन गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलें ने वृद्ध को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
-----------------------------------------------
वैसापुर मार्ग पर मिला 30 वर्षीय युवक का शव

फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत टेनी गांव के आगे वैसापुर मार्ग पर सड़क के किनारे शव मिला है। जिसकी शिनाख्त खेमकरनपुर निवासी राम आसरे के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। 
कोतवाली क्षेत्र के टेनी गांव से वैसापुर जाते समय सड़क के किनारे  पड़ा हुआ था जिसकी जानकारी होने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उसकी पहचान विजयी के 30 वर्षीय पुत्र राम आसरे निवासी खेमकरनपुर के रुप मे हुई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक राम आसरे दिल्ली में डिलीवरी मैन का काम करता था मृतक की पत्नी व बच्चे इसे छोड़ दिया है। मृतक के तीन भाई है। उक्त जानकारी मृतक के भाई राकेश ने दी है।
-----------------------------------------------
तेज रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार छात्रा की मौत

 स्कूल की छुट्टी के बाद घर जाते समय हुआ हादसा,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल 

फतेहपुर। कस्बे के मोहल्ला पोजेपुर के समीप हाइवे मार्ग में स्कार्पियो की जोरदार टक्कर से बाइक सवार दसवी की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे पुलिस ने एम्बुलेंस से इलाज हेतु सीएचसी भेजा जहाँ चिकित्सक ने उसे म्रत घोषित कर दिया। जहानाबाद थाना क्षेत्र के गाँव भवानी सिंह का पुरवा निवासी मुकेश कुशवाहा की 15 वर्षी पुत्री भूमिका कुशवाहा कक्षा दसवीं में विकास विद्यामंदिर इंटर कॉलेज चौक जहानाबाद में पढ़ती है। जो प्रति दिन  प्राइवेट साधन कानपुर जहानाबाद से डिघरुवा चलने बस से या फिर ई रिक्शा से पढ़ने आती जाती  थी। बताया जाता है कि गुरुवार को विकास विद्या मंदिर इण्टर कालेज से दोपहर बाद डेढ़ बजे छुट्टी होने पर छात्रा भूमिका थाना मोड़ से प्राइवेट बस में बैठ कर गाँव जा रही थी। बताया जाता है कि भवानीसिंह पुरवा गाँव का  निवासी प्रियांशू पुत्र अजीत कुमार उर्फ राम औतार कुशवाहा जो कक्षा 11 में कानपुर में पढ़ता है छात्रा को अपनी बाइक में बैठाकर गाँव भवानी सिंह का पुरवा ले जा रहा था कि जैसे ही वह कस्बे के मोहल्ला पोजेपुर के सामने पहुंचा की तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार कर चालक गाड़ी भगा कर ले जाने में सफल हो गया। बाइक में पीछे बैठी छात्रा भूमिका गंभीर रूप से घायल हो गयी। जबकि चालक बाइक सहित कच्चे नाले मे गिरने से चोटिल हो गया।  सूचना पर आनन फानन घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने एम्बुलेंस से गंभीर रूप से घायल छात्रा भूमिका को सीएचसी भेजा जहां चिकित्सक ने उसे म्रत घोषित कर दिया। जबकि चोटिल बाइक चालक प्रियांशू को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। दिवंगत छात्रा की सूचना पर मां श्रध्दा उर्फ कन्या एवं भाई भूपेश बहन अनामिका का रो रो कर बेहाल है। थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी फतेहपुर भेजा गया है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
यूपी में खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्था, कोटेदार कोई दूसरा व्यवसाय कर लें: योगी आदित्यनाथ
चित्र
विवादित स्थल पर बढ़ी चौकसी, एसपी ने दिया सख्त निर्देश
चित्र
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जसपुरा की छात्राओं ने विद्यालय स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र
रास्ता खराब होने की वजह से गांव की लड़कियों के नहीं होते रिश्ते
चित्र
फर्जी पुलिस बनकर करते थे लूट पुलिस की मुठभेड़ में ईरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
चित्र