ऑटो-टैक्सी पर लिखना होगा ड्राइवर का नाम-मोबाइल नंबर
न्यूज।प्रदेश के सभी जिलों में ई रिक्शा, ऑटो, टैक्सी, ओला, उबर और रैपीडो से वाहन चलाने वालों को अपना नाम, आधार व मोबाइल नंबर लिखना होगा। इसके लिए परिवहन विभाग ने 15 दिन का समय दिया है। ऐसा न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह व्यवस्था सबसे पहले लखनऊ में लागू की जाएगी। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने 26 मई को परिवहन विभाग को एक पत्र भेजा था। इसके बाद यह कवायद की जा रही है। लखनऊ संभागीय परिवहन कार्यालय की तरफ से सभी पंजीकृत चालकों को 15 दिन के अंदर अपने वाहन पर यह जानकारियां लिखने को कहा है। ये जानकारी वाहन में इस तरह लिखनी होगी, जिसे यात्री आसानी से पढ़ सके। ऐसा नहीं करने वाले वाहन स्वामी और चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के कार्रवाई की जाएगी।