घर में घुसे चोरों ने नगदी सहित लाखों का माल किया पर*
*घर में घुसे चोरों ने नगदी सहित लाखों का माल किया पर*

जहानाबाद/थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर मकरंदपुर निवासी किसान छोटे कुशवाहा रात स्वजनों के साथ घर के दरवाजे पर बरामदे पर सो रहे थे की इसी बीच अज्ञात चोर बाउंड्री वॉल फांद कर बरोठे मैं प्रवेश कर खूंटी में टगे झोला में कमरे व बक्से की चाबी लेकर कमरे का ताला खोलकर अंदर प्रवेश कर बक्सा का ताला खोलकर10 हजार रुपए नगदी व सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने का झाला ,चांदी की हाफ पेटी ,पायल ,तोड़िया ,सहित डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति की चोरी कर ले गए पत्नी नीलम की लघु शंका के लिए नींद खुली तो अंदर जाकर देखा कि कमरे का दरवाजे एवं बक्से खुले पड़े हैं नगदी जेवर तथा झोला से सैमसंग का बड़ा मोबाइल गायब है वह चीख पड़ी शोर गुल सुनकर छोटे कुशवाहा मौके पर पहुंच कर देखा तो वह आवाक रह गया और इसकी सूचना पीआरबी पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर थाना पुलिस को सूचना देकर वापस लौट आई घटना की सूचना पर उप निरीक्षक प्रवीण सिंह यादव हमराही फोर्स के साथ रात में पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल किया सुबह मोबाइल अफसर के घर के सामने पड़ा था जो मिल गया थाना प्रभारी सतपाल सिंह का कहना है की चोरी की घटना संदिग्ध लग रही है जिसकी जांच की जा रही है!
टिप्पणियाँ
Popular posts
यूपी में खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्था, कोटेदार कोई दूसरा व्यवसाय कर लें: योगी आदित्यनाथ
चित्र
विवादित स्थल पर बढ़ी चौकसी, एसपी ने दिया सख्त निर्देश
चित्र
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जसपुरा की छात्राओं ने विद्यालय स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र
रास्ता खराब होने की वजह से गांव की लड़कियों के नहीं होते रिश्ते
चित्र
फर्जी पुलिस बनकर करते थे लूट पुलिस की मुठभेड़ में ईरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
चित्र