बिंदकी, फतेहपुर के प्रमुख समाचार



संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने खाया जहरीला पदार्थ


बिंदकी फतेहपुर
थाना जाफरगंज के अंतर्गत ग्राम गांजर निवासी संजय की पत्नी मंजू उम्र 26 वर्ष में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया हालत बिगड़ने पर परिजनों में हड़कंप मच गया शोर-शराबा सुनकर पड़ोसियों का जमघट लग गया आनन-फानन में परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया है जहां उपचार चल रहा है

घर में विद्युत फिटिंग कर रहा युवक आया करंट की चपेट में


बिंदकी फतेहपुर


नगर के मोहल्ला हजरतपुर ठठ राही निवासी रशीद अहमद का पुत्र मोहम्मद शाहिद घर में अपने ही हाथों विद्युत फिटिंग कर रहा था तभी वह करंट की चपेट में आ गया और वह जमीन पर जा गिरा यह नजारा देखकर परिजनों के होश उड़ गए विद्युत करंट की चपेट में आए युवक बुरी तरह से झुलस गया परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया है इलाज जारी है

युवक की सीने में दर्द होने के कारण आकस्मिक मौत


बिंदकी फतेहपुर

नगर के छोटी बजरिया मोहल्ला कजियाना निवासी शकील कुरेशी उर्फ पादरी पुत्र मदार कुरैशी बीती रात उनके सीने में अचानक दर्द उठा हालत नाजुक होने लगी परिजन आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले गये जहां डॉक्टरों ने देखा और मृत घोषित कर दिया यह सुनते ही परिजन रोने बिखरने लगे घर में मातम का माहौल फैल गया जैसे ही यह खबर पड़ोसियों को लगी मृतक के घर में भीड़ का तांता लग गया


टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र