देश भर में कोरोना का आंकड़ा 58.16 लाख पार, 92 हज़ार से ज्यादा की मौत

देश भर में कोरोना का आंकड़ा 58.16 लाख पार, 92 हज़ार से ज्यादा की मौत


नई दिल्ली।देशभर में कोरोना वायरस  का कहर लगातार जारी है। भारत में कोरोना से 58,16,103 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 92,317 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 47,52,991 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,69,972 है।


*टुडे अपडेट---*



देशभर में कोरोना का आंकड़ा 58.16 लाख पार, 92 हजार से ज्यादा की मौत


*महाराष्ट्र में संक्रमितों आंकड़ा 12 लाख 82 हजार पार*


वहीं पूरे महाराष्ट्र राज्य की बात करें तो यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या 12,82,963 है।


इस समय यहां पर सक्रिय मामलों की संख्या 2,74,993 है। वहीं 9,73,214 लोग वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 34,345 लोग कोरोना की चपेट में आने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।


*मुंबई में अब तक 8,658​​​​​​​ की मौत*


मुंबई में संक्रमितों की संख्या पहुंच 1,92,427 गई है। यहां पर अब तक 8,658 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि रातह की बात ये है कि यहां पर 1,55,638 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। मुंबई में इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या 27,741 है।



*दिल्ली में 2.24 लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक*


दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों लगातार इजाफा हो रहा है। यहां गुरुवार को को 24 घंटों में कोरोना के 3834 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 36 मरीजों की जान गई है। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 2 लाख 60 हजार 623 हो गए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 31,125 है। वहीं 2,24,375 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 5,123 लोगों की जान जा चुकी है।


टिप्पणियाँ