जमीयत उलेमा कानपुर के महासचिव का बिन्दकी नगर आगमन पर हुआ स्वागत

जमीयत उलेमा कानपुर के महासचिव का बिन्दकी नगर आगमन पर हुआ स्वागत
बिन्दकी फतेहपुर- जमीयत उलेमा के कानपुर के महासचिव व तहाफ्फुज ए खत्मे नुबूवत कां. के अध्यक्ष हजरत मौलाना अमीनउल हक अब्दुल्लाह कासमी साहब का बिन्द की नगर आगमन पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
नगर के ललौली रोड पर स्थित मस्जिद के पास जमीयत के कार्यकर्ताओं और मुकामी लोगों ने नवनियुक्त महासचिव के प्रथम नगर आगमन पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया.
बताते चले कि मौलाना अमीनउल हक अब्दुल्लाह कासमी साहब
जमीयत उलेमा उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष मौलाना मतीनउल हक़ उसामा (रह.) के बड़े बेटे हैं।
इस मौके पर मौलाना अब्दुल्लाह साहब ने लोगों से मुलाकात की और लोगों की हर संभव मदद और शिक्षा की व्यवस्था की बात कही। मौलाना अब्दुल्लाह ने कहा कि हम सबको एकजुट होकर जमीयत के मिशन के लिए काम करना चाहिए।
इस मौके पर जमीयत उलेमा उ. प्र. के सचिव कारी अब्दुल मोईद चौधरी , मौलाना शोएब मोबीन, मौलाना अब्दुल्ला आलमगंज, मौलाना यूसुफ,  मौलाना अनीसुर्रहमान कासमी, मोहम्मद उसामा खान, हाफिज शाहबाज, मारूफ खान, जबी उल्ला आदि लोग मौजूद थे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र