जवां पुलिस ने 45 लाख के नशीला पदार्थ सहित दो तस्कर किये गिरफ्तार

जवां पुलिस ने 45 लाख के नशीला पदार्थ सहित दो तस्कर किये गिरफ्तार


अलीगढ़।जवां थाने की पुलिस ने सीडीएफ पुलिस चौकी पर चैकिंग करने के दौरान एक कंटेनर से 346 किलो 980 ग्राम नशीला गांजा सहित दो अन्तर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इसकी कीमत 45 लाख रूपये बताई जा रही है। यह जानकारी एसपी क्राइम डा. अरविन्द कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात उपनिरीक्षक रोहित राठी व आदित्य शंकर तिवारी थाने के एसओ अभय कुमार शर्मा के नेतृत्व में साढ़े नौ बजे एक कंटेनर बन्द वाॅडी संख्या यूपी 86टी 8193 आता दिखाई दिया। यह पुलिस को देखकर पीछे मुड़ा और महेशपुर चौराहे की तरफ भागा। लेकिन पुलिस ने पीछाकर इसे रोक लिया। चालक ऋषि कुमार पुत्र रघुनाथ सिंह व जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र सीताराम निवासीगण रामनगर थाना सासनी हाथरस को उतार कर पूछताछ की गई तो इन्होंने कंटेनर में बने गुप्ता केबिन से 36 पैकिटों में रखे 346 किलो 980 ग्राम नशीला गांजा बरामद कराया। यह गांजा उड़ीसा से लाने और अनूपशहर ले जाना बताया। देानों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 


टिप्पणियाँ