*किसान विरोधी बिल वापस ले सरकार --दिलीप वर्मा*
फतेहपुर
राष्ट्रवादी जनतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप वर्मा ने केंद्र सरकार से किसान विरोधी बिल को वापस लिए जाने की मांग किया है ।
पार्टी की ओर से जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है। पूरे देश में आर्थिक संकट चरम पर है। बेरोजगारी की समस्या दिनोंदिन विकराल रूप लेती जा रही है। छोटे दुकानदार एवं व्यापारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। मजदूर वर्ग के सामने रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे में आम जनता का ध्यान हटाने के लिए केंद्र सरकार किसान विरोधी बिल लेकर आई है।
उन्होंने कहा कि देश की 70% जनता कृषि पर आधारित है। ऐसे में सरकार द्वारा लाया गया बिल पूरी तरह से किसान हितों के खिलाफ है तथा देश की जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए राष्ट्रवादी जनतांत्रिक पार्टी हमेशा आवाज बुलंद करती रही है और करती रहेगी। अगर यह किसान विरोधी बिल वापस नहीं लिया गया तो राष्ट्रवादी जनतांत्रिक पार्टी एक बड़ा आंदोलन शुरू करेगी।
यह बात श्री वर्मा ने आज बांदा जाते हुए औंग कस्बे में जिलाध्यक्ष राकेश यादव के आवास में कहीं ।
इस मौके पर मुस्ताक खान, जितेंद्र, वीरेंद्र सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।