उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 01 अक्टूबर 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का तृतीय चरण संचालित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिस के क्रम में नगर पालिका परिषद हरदोई में अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा 'मधुर' की अध्यक्षता में पालिका के सभासदों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ला सुधीर गुप्ता, अजय शर्मा, शिवसेवक गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि बादशाह सिंह, रामकिशोर, अतुल कटियार आदि उपस्थित रहे। अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला ने सभी को अभियान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी, उन्होंने बताया कि नगर में विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव फागिंग तथा सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाएगा।
अध्यक्ष सुख सागर मिश्र ने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप अभियान को सफल बनाए जाने हेतु सभी सभासदों का सहयोग आवश्यक है, अभियान के दृष्टिगत अधिशासी अधिकारी द्वारा सभी सफाई नायकों को नालों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए, इस अवसर पर यूनिसेफ हरदोई के बीएमसी सुधांशु शुक्ला तथा स्वास्थ्य लिपिक विद्या भूषण सिंह उपस्थित रहे।