SBI ने 40 करोड़ ग्राहकों को किया सावधान

SBI ने 40 करोड़ ग्राहकों को किया सावधान


अब लोन के नाम पर खाली हो रहे बैंक खाते


नई दिल्ली।देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई यानी भारतीय स्टेट बैंक (SBI-State Bank of India) ने अपने ग्राहकों को सावधान किया है.बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल पर फर्जी लोन ऑफर्स को लेकर आगाह करते हुए ट्वीट में कहा है कि अगर कोई आपको ‘SBI लोन फाइनें​स​ लिमिटेड’ (SBI Loan Finance Ltd) और ‘मुद्रा फाइनेंस लिमिटेड’ (SBI Loan Finance Ltd-Mudra Finance pvt. ltd) की ओर से संपर्क करता है तो जान लें कि ये कंपनी SBI से नहीं जुड़ी हुई है.ये फर्जी कंपनी है. जो लोगों को फर्जी लोन के ऑफर्स दे रही है और उनकी मेहनत की कमाई को उड़ा रही है.
*भूलकर भी न करें पैसों का भुगतान-*
SBI का कहना है कि इन फर्जी कंपनियों (Mudra Finance Pvt. Ltd) को कोई प्रोसेसिंग फीस/रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान न करें. SBI ने अपने ट्वीट में कहा है कि जिन लोगों को लोन की जरूरत है, वे सीधे बैंक की निकटतम शाखा से संपर्क करें. लोन लेने के लिए बिचौलिए का सहारा न लें.
*sbi से नही जुड़ी है यह कंपनी -हमारी ऐसी कोई कंपनी रजिस्टडर्ड नही है-*
SBI ने कहा है कि ऐसा बैंक के संज्ञान में आया है कि कुछ अनजान व्यक्ति ‘SBI लोन फाइनें​स​ लिमिटेड’ और ‘मुद्रा फाइनेंस लिमिटेड’ के नाम की एंटिटीज की ओर से लोन की पेशकश कर आम जनता को ठगने की कोशिश कर रहे हैं.हकीकत में ये कंपनियां अस्तित्व में नहीं हैं. बैंक ने ग्राहकों को चेतावनी दी है कि भारतीय स्टेट बैंक का ‘SBI लोन फाइनें​स​ लिमिटेड’ और ‘मुद्रा फाइनेंस लिमिटेड’ से किसी तरह का कोई नाता नहीं है.जो लोग इनका नाम लेकर लोन की पेशकश कर रहे हैं,वे ऐसा करने के लिए अधिकृत नहीं हैं।


टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र