मां शेरावाली के सजे पण्डाल नियमों का किया जा रहा पालन
जोनिहा(फतेहपुर)।लाक डाउन का पालन करते हुए मां शेरावाली के सजे पंडाल भक्तों ने पंडाल में लगाये कोरोनावायरस से बचाव के लिखे पम्पलेट।
दो गज की दूरी बहुत जरूरी को ध्यान में रखते हुए भक्तों ने सजाया मां शेरावाली का दरबार सुबह की आरती हुई सकुसल सम्मपन
जोनिहा पुलिस चौकी प्रभारी ऋषभ कुमार सिंह ने छेत्र के गावो में सजे पंडालों का अपने हमराही सिपाहियों के साथ पहुंच कर किया निरीक्षण भक्तों को दिए कड़े दिशा निर्देश हर हाल में करें गाइडलाइन का पालन पंडाल में रखे सेनेटाइजर मास्क लगाकर कर दूर दूर खड़े होकर करें पूजन
जोनिहा चौकी प्रभारी ऋषभ कुमार सिंह ने भक्तों से कहा कि पंडाल के आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अगर दिखाई देता है तो तत्काल हमें जानकारी दे
गांजा शराब पीकर अगर कोई व्यक्ति नजर आये तो हमें जानकारी दे हम उस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जेल भेजने का काम करेंगे
चौकी प्रभारी ऋषभ कुमार सिंह आज छेत्र के दर्जनों गांवों में सजे पंडालों में अपने हमराही सिपाहियों के साथ पहुंचे और आयोजकों को सासन की ओर से जारी गाइड लाइन का हर हाल में पालन करने की सलाह दी
वही छेत्र में सजे पंडालों में सन्नाटा पसरा रहा जो लोग आये भी तो दो गज की दूरी बहुत जरूरी का पम्प्लेट देख कर दूर दूर खड़े होकर मां शेरावाली की आरती करते नजर आये।